पंजाब नेशनल बैंक का होम लोन व सूर्य घर ऋण योजना एक्सपो आयोजित

ग्राहकों को 8.40% की न्यूनतम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान किया जाएगा, जिसमें किसी भी प्रकार की अपफ्रंट फीस और प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा. साथ ही विधिक और मूल्यांकन प्रभार में 50% की छूट दी जा रही है.










                                           


  • ब्याज दरों में छूट और त्वरित स्वीकृति की सुविधा
  • 7 और 8 फरवरी को बक्सर की सभी शाखाओं में मिलेगा लाभ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पंजाब नेशनल बैंक की सभी शाखाओं में 7 और 8 फरवरी 2025 को होम लोन व सूर्य घर ऋण योजना एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान ग्राहकों को 8.40% की न्यूनतम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान किया जाएगा, जिसमें किसी भी प्रकार की अपफ्रंट फीस और प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा. साथ ही विधिक और मूल्यांकन प्रभार में 50% की छूट दी जा रही है.

इसके अलावा, पीएनबी की सूर्य घर ऋण योजना के तहत 7% ब्याज दर पर 10 किलोवाट तक के सौर पैनल लगाने के लिए वित्तपोषण उपलब्ध होगा. खास बात यह है कि 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल के लिए 35% की सब्सिडी भी दी जाएगी. बैंक द्वारा अनुमोदित परियोजनाओं के लिए होम लोन स्वीकृति महज 72 घंटों में दी जाएगी.

अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक के अनुसार, एक्सपो में प्रस्तुत सभी होम लोन प्रस्तावों को सैद्धांतिक स्वीकृति दी जाएगी. साथ ही डिजी होम लोन के माध्यम से 5 करोड़ रुपये तक के ऋण प्रस्तावों पर तुरंत ऑफर लेटर जारी किए जाएंगे. बैंक की इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को घर और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए आसान व किफायती ऋण उपलब्ध कराना है











Post a Comment

0 Comments