अधिवक्ता संघ ने अनिल कुमार त्रिवेदी को श्रद्धांजलि

अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वर पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने उन्हें मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व का धनी बताया. उन्होंने कहा कि त्रिवेदी जी का जाना अधिवक्ता समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है. 
शोकाकुल अधिवक्ता










                                           


  • न्यायालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित, कार्य रहा बाधित
  • अधिवक्ता संघ व न्यायिक पदाधिकारियों ने व्यक्त की संवेदना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता अनिल कुमार त्रिवेदी के निधन पर अधिवक्ता संघ व न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस दौरान न्यायालय में कार्य ठप रहा और सभी अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

अनिल कुमार त्रिवेदी 1990 से व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे. अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वर पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने उन्हें मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व का धनी बताया. उन्होंने कहा कि त्रिवेदी जी का जाना अधिवक्ता समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है. वह अपनी कर्तव्यनिष्ठा व अनुशंसित व्यवहार के लिए जाने जाते थे.

श्रद्धांजलि सभा में न्यायिक पदाधिकारीगण एवं अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस अवसर पर जिला जज हर्षित सिंह, विजेंद्र कुमार, प्रभाकर दत्त मिश्रा, प्रेमचंद वर्मा, राकेश कुमार सिंह राकेश, रघुवर प्रसाद, देवेश कुमार, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, जनार्दन राय, सुबेदार पांडेय, गणपति मंडल, सरोज उपाध्याय, शिवाजी राय, गणेश ठाकुर, श्रीमन्नारायण ओझा, सत्य प्रकाश सिंह, रविंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह, रविंद्र सिन्हा, राहुल उपाध्याय, आशुतोष ओझा, बिनोद मिश्रा, रविंद्र प्रधान सहित कई अधिवक्ता व न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे.












Post a Comment

0 Comments