बैठक में कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही, जिले में पार्टी के जनसंपर्क अभियानों को मजबूत करने, संगठन का विस्तार करने और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने पर चर्चा हुई.
- बक्सर जिले में संगठन विस्तार की योजना पर मंथन
- युवा संघर्ष यात्रा की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को दिए गए दिशा-निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जन सुराज पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और आगामी युवा संघर्ष यात्रा की तैयारियों को लेकर निजी होटल में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त बनाना और युवा संघर्ष यात्रा की सफलता सुनिश्चित करना था.
बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन और जिला अध्यक्ष जयराम सिंह कुशवाहा ने की. इस दौरान संगठन महासचिव अरविंद पांडेय, मुख्य प्रवक्ता सवित रोहतासवी, जिला महिला अध्यक्ष अंशु श्रीवास्तव, जिला किसान अध्यक्ष दिवाकर पाठक, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बजरंगी मिश्रा, धनजी पांडेय, रघुबर सिंह, पंकज सिंह, जिला सचिव पिंटू प्रधान, अनुमंडल महिला अध्यक्ष रीना शर्मा, अनुमंडल अध्यक्ष भारत चौधरी, अनुमंडल उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, डुमरांव नगर अध्यक्ष विशेश्वर दुबे, डुमरांव नगर महिला अध्यक्ष शोभा सिंह, जिला उपाध्यक्ष कनकलता सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में संचालित युवा संघर्ष यात्रा 11 फरवरी 2025 को बक्सर जिले में प्रवेश करने वाली है. इस यात्रा के सफल संचालन के लिए बैठक में कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही, जिले में पार्टी के जनसंपर्क अभियानों को मजबूत करने, संगठन का विस्तार करने और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने पर चर्चा हुई.
बैठक में बक्सर जिला संगठन के औपचारिक विस्तार की घोषणा भी की गई. पदाधिकारियों ने पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने का संकल्प लिया. संगठन को और प्रभावी बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. बैठक के अंत में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई.
0 Comments