गंगा में कूदे युवक का शव बरामद

शुक्रवार को उसने घाट पर अपनी कमीज उतारी, मोबाइल पटका और अचानक गंगा में कूद गया. इसके बाद से ही वह लापता था. रविवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के सती घाट के पास उसका शव पानी में उतराता मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी.










                                           


- रामरेखा घाट से कूदा, सती घाट के पास मिला शव
- मानसिक रूप से अस्वस्थ था युवक, चल रहा था इलाज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  बीते शुक्रवार को रामरेखा घाट से गंगा में कूदने वाले युवक का शव बरामद कर लिया गया है. मृतक की पहचान बभनी गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी के पुत्र चंदन कुमार तिवारी (30) के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार को उसने घाट पर अपनी कमीज उतारी, मोबाइल पटका और अचानक गंगा में कूद गया. इसके बाद से ही वह लापता था. रविवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के सती घाट के पास उसका शव पानी में उतराता मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी.

युवक द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चंदन मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज भी चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है.











Post a Comment

0 Comments