करंट की चपेट में आया बालक, हालत नाजुक

अचानक एक सांड तेज रफ्तार से दौड़ते हुए उसकी ओर बढ़ने लगा. डर के कारण बालक जान बचाने के लिए तेजी से भागा और भरखरा मोड़ की तरफ मुड़ गया. वहां लगे ट्रांसफार्मर से एक नंगा तार नीचे लटक रहा था, जिससे बच्चा अनजाने में स्पर्श कर गया.










                                           


  • सांड से बचने के प्रयास में हुआ हादसा
  • ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  राजपुर प्रखंड के बन्नी गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. सांड से बचने के प्रयास में भाग रहे एक बालक की करंट लगने से हालत गंभीर हो गई. उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.

मिली जानकारी के अनुसार, बन्नी गांव निवासी फहीम खान का 10 वर्षीय पुत्र खुशहाल अहमद गुरुवार को किसी काम से घर से बाहर निकला था. तभी अचानक एक सांड तेज रफ्तार से दौड़ते हुए उसकी ओर बढ़ने लगा. डर के कारण बालक जान बचाने के लिए तेजी से भागा और भरखरा मोड़ की तरफ मुड़ गया. वहां लगे ट्रांसफार्मर से एक नंगा तार नीचे लटक रहा था, जिससे बच्चा अनजाने में स्पर्श कर गया. करंट लगते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर बच्चे को सीएचसी राजपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से भी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर के पास वर्षों से नंगा तार लटका हुआ था, जिसकी सूचना पहले भी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने इस हादसे के लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए जल्द से जल्द लटकते तारों को दुरुस्त करने की मांग की.

घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में इस दुर्घटना को लेकर गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.











Post a Comment

0 Comments