आइसीयू के लिए आवश्यक उपकरण पहले ही आ चुके हैं, लेकिन जिला स्वास्थ्य समिति की उदासीनता के चलते इसे शुरु नहीं किया जा रहा था. हरेकृष्ण यादव ने यहां तक चेतावनी दी थी कि यदि जल्द ही आईसीयू सेवा शुरू नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे.
- गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत, स्थानीय उपचार से होगी सुविधा
- आखिरकार वर्षों के प्रयास के बाद आईसीयू सेवा का हुआ शुभारंभ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर अस्पताल में बहुप्रतीक्षित आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) सेवा की शुरुआत आज से हो रही है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर बीती रात सिविल सर्जन ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया. पत्रांक संख्या 621, दिनांक 12 फरवरी 2025 के तहत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अजीत कुमार सिंह को आईसीयू सेवा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे आज से सदर अस्पताल में अपनी सेवा देना शुरू करें.
सदर अस्पताल में आईसीयू सेवा की शुरुआत को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही थी. समाजसेवी हरेकृष्ण सिंह यादव ने इस मुद्दे को लेकर कई बार जिला प्रशासन पर दबाव बनाया और अपने गांव में धरना-प्रदर्शन भी किया. उन्होंने बताया था कि अस्पताल में आइसीयू के लिए आवश्यक उपकरण पहले ही आ चुके हैं, लेकिन जिला स्वास्थ्य समिति की उदासीनता के चलते इसे शुरु नहीं किया जा रहा था. हरेकृष्ण यादव ने यहां तक चेतावनी दी थी कि यदि जल्द ही आईसीयू सेवा शुरू नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे.
इस अल्टीमेटम के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और आनन-फानन में आदेश जारी कर दिए. सिविल सर्जन डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि आईसीयू सेवा को जल्द शुरू किया जाए और आवश्यकतानुसार अन्य चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की जाए.
इलाज के लिए नहीं जाना होगा बाहर
बक्सर जिले के मरीजों के लिए आईसीयू सेवा की शुरुआत किसी वरदान से कम नहीं है. अब तक गंभीर रूप से बीमार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बड़े शहरों या निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
अब सदर अस्पताल में आईसीयू की सुविधा मिलने से मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी. यहां अत्याधुनिक जीवनरक्षक उपकरण, वेंटिलेटर, मॉनिटरिंग सिस्टम और अनुभवी डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी. इस सुविधा से हृदय रोग, सांस संबंधी समस्या, दुर्घटनाओं में घायल मरीजों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को तुरंत और बेहतर इलाज मिल सकेगा.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
सिविल सर्जन डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि "सदर अस्पताल में आईसीयू की सेवा आज से शुरू कर दी गई है. इसके लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल से एनेस्थीसिया विशेषज्ञ की प्रतिनियुक्ति की गई है. इससे क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और गंभीर मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी."
इस फैसले से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से बक्सर जिले में चिकित्सा सुविधाओं के नए युग की शुरुआत हो रही है.
0 Comments