कहा कि यह प्रदर्शनी केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बच्चों की वैज्ञानिक सोच का परिचायक है. सरोज सिंह ने कहा कि पुस्तक ज्ञान को प्रयोग के माध्यम से धरातल पर उतारना बच्चों की पहल है, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होगी.
बिहार सेंट्रल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
अतिथियों ने किया प्रोजेक्ट्स का अवलोकन, विजेताओं को किया सम्मानित
बक्सर. नगर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक आर. बी. सिंह, उप निदेशिका उर्मिला सिंह और सचिव सरोज सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक, पत्रकार, शिक्षाविद् और व्यवसायियों की उपस्थिति रही. अतिथियों ने छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच की सराहना की.
डॉ. आर. बी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रदर्शनी केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बच्चों की वैज्ञानिक सोच का परिचायक है. सरोज सिंह ने कहा कि पुस्तक ज्ञान को प्रयोग के माध्यम से धरातल पर उतारना बच्चों की पहल है, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होगी.
छात्रों ने प्रस्तुत किए अनूठे विज्ञान मॉडल
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया.
- प्रथम पुरस्कार: वर्ग 9 की आस्था और रक्षा ने रक्त जांच प्रणाली का प्रदर्शन किया. आयुष्मान, विकास, इशांत और वासनी ने फ्री एनर्जी जनरेटर का मॉडल प्रस्तुत किया.
- द्वितीय पुरस्कार: वर्ग 8 के अभिषेक, आयुष, श्वेतांक और शशि ने स्मार्ट सिटी की परिकल्पना प्रस्तुत की. वहीं, रत्न मणि, रोशन, नीरज और रोहित ने इलेक्ट्रिसिटी फॉर्म स्वायल का मॉडल दिखाया.
- तृतीय पुरस्कार: रोशनी, सुप्रिया और प्रिया ने गुजरात मॉडल स्मार्ट सिटी पर प्रस्तुति दी. राज सिंह और रोहित राज ने स्मार्ट लॉक सिस्टम का प्रदर्शन किया.
- चतुर्थ पुरस्कार: रत्नेश और आर्यन राज ने मानव हृदय की कार्यप्रणाली को समझाया. अनन्या और नीरज ने स्मार्ट फार्मिंग पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया.
- पांचवां पुरस्कार: साक्षी, खुशी और श्रेया ने डायलिसिस प्रक्रिया को प्रदर्शित किया.
अतिथियों का सम्मान एवं समापन
प्रदर्शनी में उपस्थित अतिथियों का विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने अंग वस्त्र, पौधा और नूतन कैलेंडर देकर सम्मान किया. प्रमुख अतिथियों में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र प्रसाद, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, व्यवसायी सत्यदेव प्रसाद, बक्सर पब्लिक स्कूल निदेशक डॉ. निर्मल सिंह, रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, हिंदुस्तान ब्यूरो चीफ मनोज सिंह, बासुकीनाथ पांडे और हाई स्कूल के अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश तिवारी शामिल रहे.
विद्यालय के शिक्षकों में सुनील सिंह, वरुण कुमार, चाँद, विकास, मधु सिन्हा और अतीक अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही. अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक विनय तिवारी ने किया.
0 Comments