कुंभ यात्रियों की मदद कर रहे आरपीएफ एएसआई की हार्ट अटैक से मौत

आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद आरपीएफ के जवानों में शोक की लहर दौड़ गई. साथी जवानों ने मृतक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी.











                                           



  • महाकुंभ यात्रियों की मदद करते हुए हुआ हादसा
  • साथी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी अंतिम विदाई

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की मदद कर रहे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एएसआई को अचानक दिल का दौरा पड़ गया. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद आरपीएफ के जवानों में शोक की लहर दौड़ गई. साथी जवानों ने मृतक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी.

मिली जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी रमेश कुमार सिंह बक्सर आरपीएफ पोस्ट पर एएसआई के पद पर तैनात थे. मंगलवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने में मदद कर रहे थे. फरक्का एक्सप्रेस के आगमन पर वे यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में चढ़ा रहे थे, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया. साथ में ड्यूटी कर रहे जवानों ने किसी तरह उन्हें ट्रेन से उतारा और तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

साथी जवानों की आंखें हुई नम

एएसआई रमेश कुमार सिंह की मृत्यु की खबर मिलते ही आरपीएफ के अन्य जवानों में शोक की लहर दौड़ गई. सदर अस्पताल में मौजूद आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, विजेंद्र मुवाल समेत अन्य जवानों की आंखें नम हो गईं. पोस्टमार्टम के बाद शव उनके गांव बलुआ पहुंचाया गया, जहां साथी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें अंतिम विदाई दी.

परिवार में मचा कोहराम

मृतक जवान रमेश कुमार सिंह का परिवार दानापुर में रहता है. उनके तीन बेटियां और एक बेटा है. उन्होंने दो बेटियों की शादी कर दी थी. एएसआई की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.












Post a Comment

0 Comments