अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनता को परियोजनाओं की लागत और जिम्मेदार एजेंसियों की जानकारी मिले. किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
- नगर विकास एवं आवास मंत्री बोले – लापरवाही बर्दाश्त नहीं, होगी कार्रवाई
- कहा - केंद्र के सहयोग से तेज होगा बिहार का विकास
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि निर्माण कार्यों में पारदर्शिता अनिवार्य है. उन्होंने बक्सर दौरे के दौरान स्पष्ट किया कि कई विकास परियोजनाओं में प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाए जाने की शिकायतें मिली हैं, जो गंभीर लापरवाही है. ऐसे मामलों में दोषियों पर कार्रवाई होगी.
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से प्राप्त बजट का उपयोग आधारभूत संरचना को मजबूत करने में कर रही है. 2025-26 के बिहार बजट में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्थान दिया गया है, जिससे शहरी विकास को गति मिलेगी. सड़क, जल निकासी और पेयजल आपूर्ति जैसी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा.
निर्माण कार्यों में पारदर्शिता अनिवार्य
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनता को परियोजनाओं की लागत और जिम्मेदार एजेंसियों की जानकारी मिले. किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
बिहार को केंद्र से मिला बजट
मंत्री ने बताया कि इस वर्ष बिहार को केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट प्राप्त हुआ है. यह राशि विभिन्न शहरी परियोजनाओं में खर्च की जाएगी. नगर निकायों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन हो सके.
जनता की भागीदारी जरूरी
उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि यदि किसी परियोजना में अनियमितता दिखे तो इसकी सूचना दें. सरकार जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और हर शिकायत पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.
शहरी विकास की योजनाओं की समीक्षा
अपने दौरे के दौरान मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बक्सर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सरकार बिहार को बुनियादी ढांचे के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है. स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को भी गति देने पर जोर दिया जाएगा.
0 Comments