जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहेंगे और स्वयं भी सफाई की स्थिति का आकलन करेंगे.
![]() |
अस्पताल के अधिकारियों व कर्मियों से बातचीत करते डीएम |

- जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल में निरीक्षण के दौरान की बात
- कहा - प्रतिदिन बदली जाए चादर, सूचना हो प्रदर्शित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन और जीविका प्रतिनिधि से चर्चा कर सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में नियमित साफ-सफाई बेहद आवश्यक है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने बेड की चादरें प्रतिदिन बदलने और उस बदलाव की सूचना सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. इससे आगंतुकों में संतोष रहेगा और सफाई कार्य की पारदर्शिता भी बनी रहेगी.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर कई शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन और अस्पताल प्रबंधन को सफाई व्यवस्था की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में डीएम ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सफाई-व्यवस्था की वस्तुस्थिति जानी. अस्पताल परिसर में मौजूद सफाई एजेंसी जीविका के प्रतिनिधि ने भी सफाई कार्यों की स्थिति से उन्हें अवगत कराया. अस्पताल के अधीक्षक और प्रबंधन ने बताया कि पहले की तुलना में सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है और लगातार इसे बेहतर बनाए रखने की कोशिश की जा रही है.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहेंगे और स्वयं भी सफाई की स्थिति का आकलन करेंगे. इसके अलावा, अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया गया कि सभी वार्डों और शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और किसी भी तरह की लापरवाही की स्थिति में जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की जाए.
डीएम के इस निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन अधिक सतर्क नजर आया. मरीजों और उनके परिजनों ने भी इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि स्वच्छता को लेकर अब अस्पताल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.
0 Comments