कहा कि अनिल कुमार त्रिवेदी का जाना अधिवक्ता समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है. वह अपने कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासित व्यवहार के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से न्यायालय परिसर में भी शोक का माहौल है.
- अम्बेडकर चौक निवासी अधिवक्ता पं० अनिल कुमार त्रिवेदी का निधन
- जिला अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्यों से विरत रहने का किया निर्णय
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के अम्बेडकर चौक निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता अनिल कुमार त्रिवेदी का शुक्रवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया. वह 66 वर्ष ख्हके थे वर्ष 1990 से व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे. उनके निधन से अधिवक्ता समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है. जिला अधिवक्ता संघ ने श्रद्धांजलि स्वरूप सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है.
जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अनिल कुमार त्रिवेदी का जाना अधिवक्ता समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है. वह अपने कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासित व्यवहार के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से न्यायालय परिसर में भी शोक का माहौल है.
संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने कहा कि पं० अनिल कुमार त्रिवेदी हमेशा न्यायिक सेवा के प्रति समर्पित रहे और उनके मार्गदर्शन से कई युवा अधिवक्ताओं को प्रेरणा मिली. उनकी असमय मृत्यु से अधिवक्ताओं के बीच गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है.
शोक व्यक्त करने वालों में शशिकांत उपाध्याय, उमेश सिंह, दयासागर पाण्डेय, अरविंद कुमार पाण्डेय, महेंद्र कुमार चौबे, राघव कुमार पाण्डेय, धीरज ठाकुर, ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी, मो० मुज्जफर अनवर, रविन्द्र सिंह, मोनू कुमार, विनोद मिश्रा, आदित्य नाथ वर्मा, सत्यप्रकाश पाण्डेय, मुकुल ठाकुर समेत कई अधिवक्ता शामिल हैं.
0 Comments