बिना अतिक्रमण हटाए हो रहा नाली निर्माण, लोगों ने डीएम से लगाई गुहार

आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने व्यक्तिगत लाभ के लिए सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है. यदि संबंधित दस्तावेजों की जांच की जाए तो स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी. बिना अतिक्रमण हटाए नाली निर्माण कराने से समस्या और बढ़ गई है. 











                                           


  • स्थानीय निवासियों ने डीएम को सौंपा आवेदन
  • चार पहिया वाहनों का प्रवेश हुआ बाधित, स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद के वार्ड नंबर 06 स्थित गायत्री नगर में सड़क की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर स्थानीय नागरिकों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है. निवासियों का कहना है कि बिना अतिक्रमण हटाए नगर परिषद द्वारा नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे सड़क और संकरी हो गई है. इससे मोहल्ले में रहने वाले लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है.

स्थानीय निवासी राज प्रकाश राय, राम सहन राय, रवि पाठक, राहुल गौतम, राधिका रमण तिवारी, ऋषिकेश तिवारी समेत मोहल्ले के अन्य नागरिकों ने अपने आवेदन में कहा कि सेन्ट्रल जेल रोड से इंदिरा उच्च विद्यालय के बगल से गुजरने वाली यह सड़क काफी संकरी हो गई है. इस कारण चार पहिया वाहन अंदर नहीं जा पा रहे हैं. कई निजी विद्यालयों की गाड़ियां इसी सड़क से होकर छात्र-छात्राओं को स्कूल ले जाती हैं, जिससे बच्चों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है.

निवासियों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने व्यक्तिगत लाभ के लिए सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है. यदि संबंधित दस्तावेजों की जांच की जाए तो स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी. बिना अतिक्रमण हटाए नाली निर्माण कराने से समस्या और बढ़ गई है. इस कारण स्थानीय नागरिकों के लिए आवागमन मुश्किल हो गया है.

आवेदन में नागरिकों ने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है कि पहले सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाए और उसके बाद नाली का निर्माण कराया जाए, ताकि सड़क की चौड़ाई बनी रहे और लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने इस मामले को नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री और सचिव, नगर परिषद के मुख्य पार्षद, अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी सूचनार्थ प्रेषित किया है.

निवासियों ने अपने आवेदन के साथ संकरी सड़क के फोटो और पूर्व में दिए गए आपत्ति आवेदन की प्रतिलिपि भी संलग्न की है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके.












Post a Comment

0 Comments