चिराग पासवान के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सोच और "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" विजन से ही राज्य का विकास संभव है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया.
"बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" विजन को कार्यकर्ताओं का समर्थन
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली पार्टी की सदस्यता, संगठन विस्तार पर जोर
बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मझवारी गांव में लोजपा रामविलास का मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा रामविलास बक्सर के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान ने शिरकत की.
मिलन समारोह में पत्रकार गोलू श्रीवास्तव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोजपा रामविलास की सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने उन्हें बक्सर जिला लोजपा रामविलास का सहायक मीडिया प्रभारी नियुक्त किया, जबकि पप्पू कुमार पासवान को जिला महासचिव का दायित्व सौंपा गया.
इस अवसर पर अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि बक्सर जिले के ब्रह्मपुर और डुमरांव विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक कमिटियां गठित हो चुकी हैं. उन्होंने घोषणा की कि दोनों विधानसभाओं में जल्द ही बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन पर जोर
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने चिराग पासवान के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सोच और "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" विजन से ही राज्य का विकास संभव है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया.
इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष तुफान राज पासवान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष ठाकुर भानुशंकर सिंह, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, ब्रह्मपुर विधानसभा अध्यक्ष विजय तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी रिंकू पांडेय, जिला महासचिव ध्रुप पासवान, ब्रह्मपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय ततवा, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष मदन पासवान, डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष रौशन सिंह रिपु समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
0 Comments