पंचायत विकास सूचकांक पर प्रशिक्षण आयोजित

बताया कि पंचायती राज विभाग के निदेशक आनंद शर्मा द्वारा जारी पत्र के अनुसार, जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देशालोक में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मियों और अधिकारियों को पंचायत विकास सूचकांक की कार्ययोजना और उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया से अवगत कराना था.
बैठक को संबोधित करते प्रखंड विकास पदाधिकारी










                                           


  • प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
  • कार्यक्रम में पंचायत विकास की बारीकियों पर हुई चर्चा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :

बक्सर जिले के सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत विकास सूचकांक (PDI) और थीम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय ने की. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विभागीय पत्र और जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आयोजित किया गया, जिसमें सदर प्रखंड के अधिकारी, पंचायत स्तर के कर्मी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए.


प्रशिक्षण में उपस्थित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी

सरकार के निर्देश पर हुआ आयोजन

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और कर्मियों को पंचायत विकास सूचकांक की बारीकियों, उद्देश्यों और कार्यान्वयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार, यह कार्यक्रम राज्यभर के सभी प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित किया गया था. सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय ने बताया कि पंचायती राज विभाग के निदेशक आनंद शर्मा द्वारा जारी पत्र के अनुसार, जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देशालोक में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मियों और अधिकारियों को पंचायत विकास सूचकांक की कार्ययोजना और उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया से अवगत कराना था.

प्रशिक्षण में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

इस प्रशिक्षण के दौरान पंचायत विकास सूचकांक की विभिन्न कसौटियों पर विस्तृत चर्चा की गई. अधिकारियों को बताया गया कि पंचायतों के समग्र विकास को मापने के लिए किन-किन कारकों का आकलन किया जाता है और उनका मूल्यांकन कैसे किया जाता है. इसके अलावा, पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं की निगरानी, क्रियान्वयन और सुधार की प्रक्रिया को भी समझाया गया.

बक्सर जिले के सदर प्रखंड में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव भी दिए. इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों की दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे ग्रामीण विकास योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू किया जा सकेगा.












Post a Comment

0 Comments