बिहार पुलिस सप्ताह के तहत डुमराँव में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित

विजेता छात्रों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव द्वारा पुरस्कृत किया गया. उन्हें एक-एक रेंजर साइकिल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. पुलिस अधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी.










                                           


  • प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
  • विजेताओं को रेंजर साइकिल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महादेय के नेतृत्व में डुमराँव थाना परिसर में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में डुमराँव थाना क्षेत्र के आठ विद्यालयों से 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञान और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना था.

प्रतियोगिता में राईजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल, डुमरांव की छात्रा निशा कुमारी (पिता- विमलेश गोड़, निवासी- डुमराँव) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, डुमराँव के छात्र सृजन (पिता- विनय कुमार, निवासी- बचपन स्कूल, डुमराँव) ने हासिल किया. वहीं, तृतीय स्थान पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, डुमराँव के ही छात्र सुमन कुमार (पिता- रविन्द्र कुमार, निवासी- नचाप, थाना मुरार, बक्सर) रहे.

विजेता छात्रों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव द्वारा पुरस्कृत किया गया. उन्हें एक-एक रेंजर साइकिल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. पुलिस अधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी.

इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव अफाक अख्तर अंसार, डुमराँव थाना प्रभारी शंभु कुमार भगत, पुलिस अवर निरीक्षक सोनम कुमारी, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक प्रियंका कुमारी, राज कुमार साव, पी.टी.सी. निरंजन कुमार सिंह, सिपाही देवेंद्र बैठा समेत डुमराँव थाना के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.

इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान को परखा बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया. पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास की सभी ने प्रशंसा की.












Post a Comment

0 Comments