उन्होंने विद्यालय परिवार को इस बेहतरीन पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्ज्वल है और वे निश्चित रूप से विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने विद्यालय प्रशासन को बच्चों के कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी.
- बच्चों के मॉडल और कौशल की अतिथियों ने की सराहना
- समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड के चुरमनपुर स्थित ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, रेडक्रॉस के पूर्व चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह, चुरामनपुर पंचायत मुखिया धनजी पांडेय और विद्यालय प्रबंधक धीरज पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों की सराहना की और कहा कि विज्ञान शिक्षा को प्राथमिक स्तर से ही बढ़ावा देना जरूरी है. उन्होंने विद्यालय परिवार को इस बेहतरीन पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्ज्वल है और वे निश्चित रूप से विद्यालय एवं देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने विद्यालय प्रशासन को बच्चों के कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी.
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सौर मंडल, रॉकेट लॉन्चिंग, क्रेन, जेसीबी मशीन, ग्रीन हाउस इफेक्ट, ग्लोबल वार्मिंग, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर शानदार मॉडल प्रस्तुत किए. विशिष्ट अतिथि डॉ. आशुतोष सिंह ने बच्चों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्रबंधन के प्रयासों को सराहा. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने में सहयोग करें.
प्रदर्शनी में सामाजिक विज्ञान को भी शामिल किया गया, जहां बच्चे विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. इस प्रयास को विशिष्ट अतिथियों ने एक अनूठी पहल बताते हुए कहा कि यह बच्चों को सांस्कृतिक विविधता से जोड़ने का बेहतर माध्यम है.
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनिका पांडेय ने कहा कि विद्यालय में अनुशासित वातावरण में तकनीकी, सामाजिक और बौद्धिक शिक्षा प्रदान की जा रही है. विद्यालय के अकादमिक इंचार्ज डॉ. एस.एन. सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उन्नत बनाने के लिए विद्यालय उत्कृष्ट कार्य कर रहा है. विद्यालय के उप प्रबंधक धर्मेंद्र पांडेय ने बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया.
कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया. प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र पांडेय ने किया. इस अवसर पर चित्रकेत पांडेय, डॉ. एस.एन. सिंह, राज बिहारी ओझा, बलिहार पंचायत बीडीसी अंगद सिंह, विशाल मिश्रा, विकास सिंह, निकेश जी, प्रमोद ओझा, डॉ. पुनित सिन्हा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
0 Comments