चौसा वासियों को मिली वॉटर कूलर की सौगात, राहगीरों को मिलेगी राहत

कुल 10 स्थानों पर वाटर कूलर लगाने की योजना बनाई है. पहले चरण में सात कूलर स्थापित कर दिए गए हैं, जबकि शेष तीन कूलर भी जल्द ही चालू कर दिए जाएंगे. इस पहल से स्थानीय नागरिकों, बाजार में आने वाले लोगों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.










                                           

  • नगर पंचायत की पहल से भीषण गर्मी में बचेगी लोगों की प्यास
  • पहले चरण में सात वाटर कूलर शुरू, जल्द लगेंगे तीन और

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा नगर पंचायत ने गर्मी के मौसम से पहले ही आम जनता के लिए राहतकारी कदम उठाया है. पीने के पानी की किल्लत और भीषण गर्मी से बचाव के लिए नगर पंचायत ने शहर के विभिन्न हिस्सों में वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया है. पहले चरण में सात स्थायी वाटर कूलर स्थापित किए गए हैं, जिनका उद्घाटन आज मुख्य पार्षद किरण देवी द्वारा किया गया.


गर्मी के दिनों में राहगीरों और स्थानीय लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर पंचायत ने कुल 10 स्थानों पर वाटर कूलर लगाने की योजना बनाई है. पहले चरण में सात कूलर स्थापित कर दिए गए हैं, जबकि शेष तीन कूलर भी जल्द ही चालू कर दिए जाएंगे. इस पहल से स्थानीय नागरिकों, बाजार में आने वाले लोगों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

19 फरवरी 2025 को आयोजित उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद किरण देवी ने फीता काटकर इन वाटर कूलरों का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चौसा नगर पंचायत, बक्सर जिले में पहला ऐसा स्थान बन गया है जहां ग्रामीण जनता के लिए सार्वजनिक रूप से ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है. उन्होंने नगर पंचायत की इस पहल को जनता के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव (अधिवक्ता) ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल समाज के लिए सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. उन्होंने कहा, "वाटर कूलर की स्थापना से लोगों को गर्मी में राहत मिलेगी और यह स्वास्थ्य और स्वच्छता की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है."

सामाजिक सहयोग से हुआ संभव

उद्घाटन समारोह में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, कैप्टन अशोक यादव, महेंद्र पांडेय, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, काजू मिश्र, हृदय नारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने नगर पंचायत की इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक बड़ा कदम बताया.

आम जनता को मिलेगा लाभ

नगर पंचायत की इस योजना से चौसा नगर क्षेत्र में राहगीरों और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. विशेष रूप से गर्मी के दिनों में जब तापमान बढ़ता है, तब बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर ठंडे पानी की उपलब्धता किसी वरदान से कम नहीं होगी.

जल्द ही अन्य स्थानों पर भी वाटर कूलर लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके.











Post a Comment

0 Comments