वे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद करते हैं, बल्कि वर्षों से नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा भी चला रहे हैं. उनका यह सेवा भाव तब और अधिक दिखा जब 31 जुलाई 2024 को एक पावर ट्रैक्टर की चपेट में आए घायल व्यक्ति को उन्होंने समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई.
![]() |
सम्मान प्राप्त करते गुड सेमेरिटन |
- समाज के नायकों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
- सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चयनित मददगारों को मिला प्रशस्ति पत्र
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता करने वाले नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा 'गुड सेमेरिटन अवार्ड' से सम्मानित किया गया. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में इन मददगार नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एसपी शुभम आर्य भी मौजूद रहे.
सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी से 31 जनवरी) के तहत नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इसी पहल के तहत, दुर्घटनाग्रस्त लोगों की तत्परता से मदद करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया.
संजय कुमार सिंह : इंसानियत की मिसाल, मुफ्त एंबुलेंस सेवा चलाकर घायलों की मदद :
ब्रह्मपुर निवासी संजय कुमार सिंह को समाज में एक मसीहा के रूप में देखा जाता है. वे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद करते हैं, बल्कि वर्षों से नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा भी चला रहे हैं. उनका यह सेवा भाव तब और अधिक दिखा जब 31 जुलाई 2024 को एक पावर ट्रैक्टर की चपेट में आए घायल व्यक्ति को उन्होंने समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई.
![]() |
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते संजय कुमार सिंह |
संजय कुमार सिंह का यह परोपकारी कार्य एक दिन का नहीं है. वे वर्षों से अपने निजी संसाधनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आर्थिक रूप से कोई सरकारी सहायता न मिलने के बावजूद, वे अपने संसाधनों से यह सेवा जारी रखे हुए हैं. उनके मुताबिक, "मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं, और अगर मेरी वजह से किसी की जान बच सकती है, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है."
सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने के अलावा, वे जरूरतमंदों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने में भी मदद करते हैं.
विनोद राम : 11 घायलों की बचाई जान
डुमरांव दक्षिण टोला निवासी विनोद राम ने 28 जून 2024 को डुमरांव में एक ट्रक पलटने की घटना में 11 घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई. उनकी तत्परता से समय पर इलाज संभव हो सका.
लक्ष्मी शंकर यादव और चंदन कुमार पाठक को भी मिला सम्मान :
सिमरी प्रखंड के राजापुर बेनीलाल के डेरा गांव निवासी लक्ष्मी शंकर यादव ने 25 मई 2024 को ट्रैक्टर दुर्घटना में घायल लड़की को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसका सही समय पर इलाज हो सका. वहीं, बगेन गोला थाना क्षेत्र के एकरासी गांव निवासी चंदन कुमार पाठक ने 4 अगस्त 2024 को दुबई की टक्कर में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया.
जिला प्रशासन ने इन सभी मददगार नागरिकों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास दूसरों को भी जरूरतमंदों की सहायता करने की प्रेरणा देंगे.
0 Comments