प्रतियोगिता के अगले चरण में लीग मुकाबले होंगे. कल 2 फरवरी को सिंह ब्रदर्स क्रिकेट क्लब और यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच 35-35 ओवरों का मैच खेला जाएगा, जो टूर्नामेंट का महत्वपूर्ण चरण होगा.
पहले मैच में बक्सर क्रिकेट क्लब ने 10 रनों से दर्ज की जीत
दूसरे मैच में यंग स्टार क्लब ने 5 विकेट से किया शानदार प्रदर्शन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 2024-25 के लिए आयोजित सीनियर डिवीजन की 20-20 ओवरों की नॉकआउट प्रतियोगिता में आज बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए. आई.टी.आई. बक्सर के मैदान में खेले गए पहले मैच में बक्सर क्रिकेट क्लब ने वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब को 10 रनों से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई. वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ जन सेवा क्रिकेट क्लब, ब्रह्मपुर को 5 विकेट से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया.
बक्सर क्रिकेट क्लब की कड़ी टक्कर, 10 रनों से रोमांचक जीत
पहले मुकाबले में बक्सर क्रिकेट क्लब के कप्तान निखिल कात्यायन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. टीम के लिए सोनू अवस्थी ने 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 45 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. अरुण यादव ने 20 और निखिल कात्यायन ने 15 रनों का योगदान दिया. वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों में नीतीश कुमार और अमितोष ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अन्य तीन गेंदबाजों ने 1-1 विकेट झटके.
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन अंत तक वे 6 विकेट खोकर 149 रन ही बना सके और 10 रनों से हार गए. अमितोष ठाकुर ने 40 रन (2 चौके, 2 छक्के), चंदन कुमार ने 29 और शाहिद पठान ने 26 रनों की पारी खेली. बक्सर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अरुण यादव ने 2 विकेट लिए, जबकि अन्य गेंदबाजों को 1-1 सफलता मिली.
यंग स्टार क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
दूसरे मुकाबले में यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने ब्रह्मपुर की टीम को 5 विकेट से हराया. ब्रह्मपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन 16 ओवर में ही 90 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जयकुमार यादव और फैजल ने अपनी टीम के लिए 22-22 रन बनाए. यंग स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अरुण कुमार ने 15 रन देकर 4 और अरुण पाल ने 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने 11 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. अरुण पाल ने 46 रन (6 चौके, 2 छक्के) और मनोज कुमार ने 21 रन (2 चौके, 1 छक्का) बनाए.
अगले चरण में होगा लीग मुकाबला
शनिवार के मैचों में बिहार स्टेट पैनल के अंपायर राजीव कमल मिश्रा और स्थानीय अंपायर धर्मेंद्र कुमार पांडे ने अंपायरिंग की, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी शशि भूषण सिंह ने निभाई.
अब प्रतियोगिता के अगले चरण में लीग मुकाबले होंगे. कल 2 फरवरी को सिंह ब्रदर्स क्रिकेट क्लब और यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच 35-35 ओवरों का मैच खेला जाएगा, जो टूर्नामेंट का महत्वपूर्ण चरण होगा.
0 Comments