जमीनी हकीकत यह है कि गरीबों को बड़े निजी अस्पतालों में इसका लाभ नहीं मिल रहा. उन्होंने बताया कि मेदांता, फोर्टिस और अन्य नामी अस्पतालों में यह कार्ड स्वीकार नहीं किया जाता, जबकि निजी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के कार्ड को प्राथमिकता दी जाती है.
- मीडिया कर्मियों के लिए नहीं हुआ कोई प्रावधान
- बड़े अस्पतालों में इलाज से वंचित रह रहे गरीब
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय बजट को लेकर कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दौलत चंद गुप्ता ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बजट में मीडिया कर्मियों के लिए किसी भी तरह का प्रावधान नहीं किया गया, जबकि उन्हें भी सुरक्षा और सुविधाओं की जरूरत है. उन्होंने पत्रकारों के लिए नि:शुल्क इंश्योरेंस योजना लागू करने की मांग की.
आयुष्मान भारत योजना पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किया गया आयुष्मान कार्ड केवल कागजों तक सीमित रह गया है. इसका जिक्र तक बजट में नहीं किया गया, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि गरीबों को बड़े निजी अस्पतालों में इसका लाभ नहीं मिल रहा. उन्होंने बताया कि मेदांता, फोर्टिस और अन्य नामी अस्पतालों में यह कार्ड स्वीकार नहीं किया जाता, जबकि निजी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के कार्ड को प्राथमिकता दी जाती है.
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ कार्ड बांटने से कुछ नहीं होगा, जब तक जरूरतमंद मरीजों को इसका वास्तविक लाभ नहीं मिलता. उन्होंने मांग की कि सरकार इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए सख्त कदम उठाए और बजट में इसके लिए आवश्यक सुधार करे, ताकि आम जनता को राहत मिल सके.
0 Comments