शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे नगर में भक्ति व धार्मिक उत्साह का वातावरण बना रहा. वैदिक मंत्रोच्चार और संतों के सान्निध्य में यज्ञ का शुभारंभ किया गया, जिसमें विद्वान आचार्यों ने विधिवत हवन-पूजन संपन्न कराया.
- जलयात्रा में वैश्य महासम्मेलन की जिला अध्यक्ष कंचन देवी शामिल
- श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा के साथ किया जल अर्पण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : के सतीघाट स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार, 1 फरवरी को भव्य जलयात्रा निकाली गई. इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन की जिला अध्यक्ष सह भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कंचन देवी ने भी कई श्रद्धालु भक्तों के साथ भाग लिया.
जलयात्रा में श्रद्धालुओं ने पवित्र जल लेकर मंदिर प्रांगण में भगवान सूर्य का अभिषेक किया. शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे नगर में भक्ति व धार्मिक उत्साह का वातावरण बना रहा. वैदिक मंत्रोच्चार और संतों के सान्निध्य में यज्ञ का शुभारंभ किया गया, जिसमें विद्वान आचार्यों ने विधिवत हवन-पूजन संपन्न कराया.
रामकथा का आयोजन 1 फरवरी से 8 फरवरी तक प्रतिदिन शाम 3 बजे से रात 7 बजे तक होगा. कथा वाचक वृंदावन के पूज्य श्री हिमांशु जी महाराज होंगे. 7 फरवरी को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विशेष पूजन होगा, जबकि 9 फरवरी को भंडारे के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा.
0 Comments