शिव बारात नगर भ्रमण करते हुए चरित्रवन स्थित पंचमुखी शिव मंदिर पहुंची, जहां देर रात भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान शहर में भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस कर्मियों ने वाहनों को व्यवस्थित रूप से निकालकर स्थिति को नियंत्रित किया. दूसरी तरफ देर रात तक नगर के कई इलाकों की बिजली गुल रही.
- भोलेनाथ की बारात में शामिल हुए भक्त, झांकियों ने मोहा मन
- मंदिरों में दिनभर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक, भक्तिमय रहा माहौल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इस वर्ष की महाशिवरात्रि का पर्व जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लंबी कतारें लगी रहीं, और 'हर हर महादेव' के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर, जिला मुख्यालय स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर, नाथ बाबा मंदिर, रामोबारिया के नागेश्वरनाथ मंदिर, सोमेश्वर नाथ मंदिर एवं गौरीशंकर मंदिर में दिनभर विशेष पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ.
महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर में भव्य शिव बारात निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु भगवान शिव की बारात का आनंद लेते दिखे. अर्धनारीश्वर गौरी शंकर मंदिर के लिए कोइरपुरवा से और चरित्रवन के लिए नगर के खलासी मुहल्ला शिव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. शिव बारात में तरह-तरह की झांकियां सजाई गईं, जिनमें भगवान शिव, माता पार्वती, भूत-प्रेत, गण, देवी-देवताओं की झलक देखने को मिली. शिव भक्तों ने शिव तांडव नृत्य की भी मनोरम प्रस्तुति दी. शिव बारात देखने के लिए नगर में सभी श्रद्धालु भक्त सड़कों पर उतर गए थे. खास बात यह थी कि शिव बारात देखने के लिए मजहब की दीवार तोड़ते हुए दूसरे धर्मावलंबी भी सड़क पर खड़े थे.
ब्रह्मपुर में रात से ही शुरु हुआ जलाभिषेक
ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए रात 1:00 बजे से ही मंदिर के द्वार खोल दिए गए थे. रातभर श्रद्धालु जलाभिषेक और पूजा-अर्चना में लीन रहे. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की थी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, शांतिपूर्वक संपन्न हुआ आयोजन
महाशिवरात्रि के सभी कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुए. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिरों के बाहर और प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग की गई थी, वहीं, मंदिर के तालाब में नौका व गोताखोरों की व्यवस्था भी की गई थी.
46 वर्षों से चली आ रही परंपरा
नगर के खलासी मोहल्ला से लगातार 46 वर्षों से शिव बारात निकाली जा रही है. इस बार भी बारात में हाथी, घोड़े और ऊंटों के साथ कलाकारों ने भूत-प्रेतों, देवी-देवताओं और असुरों का रूप धारण कर आकर्षक प्रस्तुति दी. श्रद्धालु सड़कों के किनारे खड़े होकर शिव बारात के दर्शन कर रहे थे. बारात रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचने पर पुजारी रंगीला बाबा ने भगवान भोलेनाथ की आरती उतारी और बारातियों को पगड़ी बांधकर स्वागत किया.
शिव बारात नगर भ्रमण करते हुए चरित्रवन स्थित पंचमुखी शिव मंदिर पहुंची, जहां देर रात भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान शहर में भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस कर्मियों ने वाहनों को व्यवस्थित रूप से निकालकर स्थिति को नियंत्रित किया. दूसरी तरफ देर रात तक नगर के कई इलाकों की बिजली गुल रही.
0 Comments