बाहर नौकरी करता है पति, घर में आधा क्विंटल गांजे की खेप के साथ पत्नी गिरफ्तार

घर पर छापामारी की गई, जहां से गांजा बरामद हुआ. महिला ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा उसके पड़ोसी शैलेन्द्र ने उसके घर में छुपाया था. महिला का पति अन्यत्र रह कर नौकरी करता है, और पुलिस अब उसकी भूमिका की जांच कर रही है. 









                                           

  • इटाढ़ी में पुलिस ने की छापामारी, गांजे की कीमत ढ़ाई लाख रुपये अनुमानित
  • गुप्त सूचना पर इटाढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला से पूछताछ में अहम खुलासे


बक्सर टॉप न्यूज,
बक्सर जिले के इटाढ़ी पुलिस ने सोमवार की रात डेहरियां गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक घर से 49 किलो (आधा क्विंटल) गांजा बरामद किया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है, जो इस खेप को अपने घर में छुपा कर रखे थी. बरामद गांजे की कीमत करीब ढ़ाई लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इटाढ़ी के थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि महिला नीकु कुमारी के घर पर छापामारी की गई, जहां से गांजा बरामद हुआ. महिला ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा उसके पड़ोसी शैलेन्द्र ने उसके घर में छुपाया था. महिला का पति अन्यत्र रह कर नौकरी करता है, और पुलिस अब उसकी भूमिका की जांच कर रही है. 

मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी


पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी के बाद मुख्य तस्कर शैलेन्द्र की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि शैलेन्द्र के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह से जांच में जुटी हुई है.












Post a Comment

0 Comments