दीपक इन दिनों अपने बुआ के घर सरायकोटा गांव में आया हुआ था. जब हादसे की खबर उसके परिवार को मिली, तो घर में कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे, जहां मातम पसरा हुआ था.
![]() |
रोते-बिलखते स्वजन |
- भरौली-गाजीपुर सड़क पर हादसा, ट्रक की चपेट में आने से गई जान
- यूपी पुलिस जांच में जुटी, परिजनों में मचा कोहराम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर से यूपी जा रहे दो युवकों की बाइक मंगलवार सुबह सड़क जाम से बचने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बक्सर निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. यह घटना यूपी के भरौली-गाजीपुर मार्ग पर नसीरपुर मठ गांव के पास हुई, जहां सड़क पर भारी वाहनों का दबाव था और जाम लगा हुआ था.
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे बक्सर जिले के केशोपुर गांव निवासी दीपक उर्फ गोलू चौधरी (22) पुत्र दामोदर और सरायकोटा गांव निवासी अमन चौधरी (20) पुत्र मूसन चौधरी बाइक से कोटवा नारायणपुर की ओर जा रहे थे. भरौली गोलंबर से आगे बढ़ते ही उन्होंने सड़क किनारे से निकलने की कोशिश की, लेकिन नसीरपुर मठ गांव के पास संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक सड़क पर गिर गई. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए.
दीपक की मौके पर मौत, अमन को मामूली चोटें
हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत बक्सर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर, अमन को मामूली चोटें आईं, जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया.
परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
दीपक इन दिनों अपने बुआ के घर सरायकोटा गांव में आया हुआ था. जब हादसे की खबर उसके परिवार को मिली, तो घर में कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे, जहां मातम पसरा हुआ था. इधर, यूपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
0 Comments