कहा कि अपनों की स्मृति में पौधा लगाने की परंपरा को अपनाना चाहिए. इससे न केवल स्मृतियां संजोई जा सकती हैं, बल्कि पर्यावरण भी संरक्षित होगा. उन्होंने लोगों से जन्मदिन, श्राद्ध, विवाह सहित अन्य सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में पौधारोपण करने की अपील की.
- अपनों की स्मृति में पौधा लगाने की परंपरा अपनाने पर जोर
- जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने का लिया संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के राजपुर प्रखंड के कटरिया गांव में स्व. अरुण उर्फ छवांगुर पांडेय की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता करीमन पांडेय ने की. उपस्थित लोगों ने स्व. पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनकी याद में पौधारोपण किया गया.
पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि अपनों की स्मृति में पौधा लगाने की परंपरा को अपनाना चाहिए. इससे न केवल स्मृतियां संजोई जा सकती हैं, बल्कि पर्यावरण भी संरक्षित होगा. उन्होंने लोगों से जन्मदिन, श्राद्ध, विवाह सहित अन्य सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में पौधारोपण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हम धरती माता का हरित श्रृंगार कर सकते हैं और जल जीवन हरियाली योजना को सफल बना सकते हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता शंकर पांडेय ने कहा कि लोगों के दिलों में पेड़-पौधों के प्रति भाव जगाना जरूरी है. जब तक आमजन इसके प्रति संवेदनशील नहीं होंगे, तब तक पर्यावरण संरक्षण संभव नहीं है. पेड़-पौधों के बिना जीवन असंभव होगा, इसलिए हर व्यक्ति को पौधारोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए.
इस अवसर पर सरोज तिवारी, रामयश राय, संतोष पांडेय, मंटू चौबे, जनार्दन राम, शिवजी यादव, सोनम चौबे, सदन राय, छोटन पांडेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.
0 Comments