बसंतोत्सव में झूमे श्रद्धालु, अखंड हरिकीर्तन से गूंजा हनुमान मंदिर

इस तरह के आयोजनों को सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर संस्कृति और अध्यात्म का सुंदर समन्वय देखने को मिलता है.










                                           


  • हनुमान मंदिर परिसर में हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
  • श्रम संसाधन मंत्री बोले- बक्सर की सांस्कृतिक परंपरा को बनाए रखना हमारा कर्तव्य

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : के मेन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को आदर्श बाल विद्यालय द्वारा अखंड हरिकीर्तन एवं बसंतोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक नगेंद्र मिश्रा ने की, जबकि संचालन प्रधानाध्यापक रोहित मिश्रा ने किया.

इस अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि बक्सर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपराओं को कायम रखना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज को जोड़ने वाला बताते हुए कहा कि हमारी परंपराएं ही हमारी पहचान हैं. वहीं, डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल और विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार राय ने इस तरह के आयोजनों को सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर संस्कृति और अध्यात्म का सुंदर समन्वय देखने को मिलता है.

अखंड हरिकीर्तन के समापन के बाद बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने पारंपरिक फाग गायन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया. "पनिया लाले लाल हे गौरा हमरो के चाही..." जैसे फाग गीतों से माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया. इसके बाद उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बसंतोत्सव की बधाई दी.

आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, हिमांशु चतुर्वेदी, सौरभ तिवारी, शशिकांत मिश्रा, राजेश चौबे, रोहित मिश्रा और राहुल मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया.












Post a Comment

0 Comments