सूचना के आधार पर पुलिस ने यादव मोड़ से रेलवे क्रॉसिंग तक सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान सफेद रंग की एक तेज रफ्तार क्रेटा कार को रोका गया. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो आगे और पीछे की सीटों के नीचे भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गई थी.
- होली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- मुख्य तस्कर अब भी फरार, तलाश जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में होली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक लग्जरी कार में शराब लाई जा रही है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और शराब से भरी कार को पकड़ लिया.
रेलवे क्रॉसिंग के पास पकड़ी गई कार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यादव मोड़ से रेलवे क्रॉसिंग तक सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान सफेद रंग की एक तेज रफ्तार क्रेटा कार को रोका गया. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो आगे और पीछे की सीटों के नीचे भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गई थी.
कितनी शराब जब्त की गई?
पुलिस को कार से 180 एमएल के 2,274 टेट्रा पैक मिले, जिनकी कुल मात्रा 409.32 लीटर अंग्रेजी शराब थी. यह शराब उत्तर प्रदेश से लाकर पटना में सप्लाई की जानी थी.
एक गिरफ्तार, मुख्य तस्कर फरार
कार चालक रामनाथ कुमार, जो पटना के सदलपुर का निवासी है, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह केवल शराब पहुंचाने का काम कर रहा था, जबकि मुख्य तस्कर पुलिस की घेराबंदी के दौरान कार से कूदकर फरार हो गया.
पुलिस की जांच जारी
मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जब्त शराब और कार को थाने लाकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
0 Comments