बताया कि यह गुरुकुल सनातन धर्म और संस्कृति के मूल सिद्धांतों को सहेजते हुए बच्चों को वैदिक शिक्षा प्रदान करेगा. साथ ही, अन्य कान्वेंट स्कूलों की तरह यहां आधुनिक विषयों की भी पढ़ाई होगी. उन्होंने कहा कि बक्सर प्राचीन काल से शिक्षा का केंद्र रहा है.
- बिहार में पहला सनातन गुरुकुलम बनने की ओर बढ़ा कदम
- संस्कृति और आधुनिक शिक्षा का समन्वय करेगा यह गुरुकुल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने बक्सर के सिकटौना स्थित श्रीधर हीरा संस्कृत गुरुकुलम को गोद लेने की घोषणा की है. इस कदम के तहत फाउंडेशन गुरुकुलम का संपूर्ण खर्च उठाएगा और इसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक भव्य संस्थान के रूप में विकसित करेगा. मंगलवार को फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने गुरुकुलम का दौरा कर इस पहल की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह गुरुकुल बिहार का पहला सनातन गुरुकुलम बनेगा, जहां वैदिक शिक्षा के साथ-साथ अन्य भाषाओं और आधुनिक विषयों की शिक्षा भी दी जाएगी.
गुरुकुल में होगा पारंपरिक और आधुनिक शिक्षा का समावेश
राजकुमार चौबे ने बताया कि यह गुरुकुल सनातन धर्म और संस्कृति के मूल सिद्धांतों को सहेजते हुए बच्चों को वैदिक शिक्षा प्रदान करेगा. साथ ही, अन्य कान्वेंट स्कूलों की तरह यहां आधुनिक विषयों की भी पढ़ाई होगी. उन्होंने कहा कि बक्सर प्राचीन काल से शिक्षा का केंद्र रहा है. यहां पहले कई गुरुकुल थे, जहां दूर-दराज के राज्यों के राजकुमार शिक्षा ग्रहण करने आते थे. भगवान राम ने भी इसी भूमि पर शिक्षा प्राप्त की थी. उन्होंने इस गुरुकुल को भविष्य में बिहार की सनातन शिक्षा प्रणाली का आधार बताया.
विश्वामित्र सेना की पहल, सनातन की शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने आगे कहा कि विश्वामित्र सेना सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. इस गुरुकुल को गोद लेना भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने घोषणा की कि फाउंडेशन जल्द ही गुरुकुल के लिए एक नई और भव्य इमारत का निर्माण करेगा, जिससे यह बिहार का गौरव बनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कान्वेंट स्कूलों में संस्कार और संस्कृति की शिक्षा नहीं दी जाती, जबकि गुरुकुल ही इसका वास्तविक केंद्र होते हैं.
गुरुकुलम के अध्यक्ष और अन्य गणमान्य हुए शामिल
इस अवसर पर गुरुकुलम के अध्यक्ष सह पीठाधीश्वर रंगनाथ द्विवेदी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह गुरुकुल सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाएगा. कार्यक्रम में विश्वामित्र फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक रविराज, मीडिया कॉर्डिनेटर अशोक उपाध्याय और गुरुकुलम के प्राचार्य पंकज पांडेय ने भी अपने विचार रखे.
गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में अरविंद पाठक, लक्ष्मण पाठक, केदार नाथ दुबे, अमर नाथ दुबे, मुखिया पाठक, मनीष राय, रामजी पाठक, धनजी तिवारी, अमित तिवारी, पुनीत तिवारी, रंजन दुबे (बुलू), भोला बाबा, कमल नारायण दुबे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
वीडियो :
0 Comments