कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जिस समर्पण और जोश के साथ काम किया, वह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का यह उत्साह पार्टी के भविष्य के लिए प्रेरणादायक है.
- अस्वस्थ होने के कारण स्थगित हुआ कार्यक्रम
- विधायक मुन्ना तिवारी ने दी जानकारी, कार्यकर्ताओं का आभार जताया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का 22 फरवरी 2025 को बक्सर में होने वाला दौरा रद्द कर दिया गया है. उनकी अस्वस्थता के कारण यह निर्णय लिया गया. इस संबंध में कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी ने जानकारी देते हुए जनता से अपील की कि इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए.
विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जिस समर्पण और जोश के साथ काम किया, वह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का यह उत्साह पार्टी के भविष्य के लिए प्रेरणादायक है.
जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के बक्सर दौरे की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी. जब भी अगला कार्यक्रम तय होगा, इसकी जानकारी समय पर सभी कार्यकर्ताओं और जनता तक पहुँचा दी जाएगी.
अंत में, विधायक ने जनता से कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना समर्थन बनाए रखने की अपील की और विश्वास जताया कि भविष्य में भी सभी कार्यकर्ता इसी जोश के साथ पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.
0 Comments