बक्सर की बिनु कुमारी ने रचा इतिहास, सी वी रमन स्मृति प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान

अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया. पटना स्थित आरडीडी ऑफिस परिसर में हुई इस प्रतियोगिता में छह जिलों के विजेता छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जहां बिनु कुमारी ने अपने ओजस्वी भाषण से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और बक्सर का नाम रोशन किया.
शिक्षकों के साथ बिनु









                                           


- छह जिलों के प्रतिभागियों के बीच बक्सर की बेटी ने लहराया परचम

- सफलता पर लगातार मिल रही बधाइयां

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पटना प्रमंडल स्तर पर आयोजित सी वी रमन स्मृति कार्यक्रम में बक्सर की मेधावी छात्रा बिनु कुमारी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया. पटना स्थित आरडीडी ऑफिस परिसर में हुई इस प्रतियोगिता में छह जिलों के विजेता छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जहां बिनु कुमारी ने अपने ओजस्वी भाषण से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और बक्सर का नाम रोशन किया.

प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढकाइच, सिमरी की छात्रा बिनु कुमारी ने "जल प्रबंधन एवं जल संरक्षण की भारतीय एवं वर्तमान परंपरा" विषय पर प्रभावशाली भाषण दिया. उनकी वाकपटुता और आत्मविश्वास ने प्रतियोगिता में मौजूद सभी लोगों को प्रभावित किया. इस प्रतियोगिता में पटना, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, रोहतास और कैमूर जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया. जहां पटना के छात्र ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं बिनु कुमारी ने द्वितीय स्थान पाकर बक्सर का मान बढ़ाया.

संघर्ष और सफलता की कहानी

बिनु कुमारी की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास का परिणाम है. उन्होंने प्रखंड और जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था और अब प्रमंडल स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रही. उनके भाषण कौशल ने प्रतियोगिता में उपस्थित निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस शानदार सफलता पर जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बिनु कुमारी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. संभाग प्रभारी डॉ. तेज बहादुर सिंह ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, जबकि नोडल शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी.

विद्यालय के शिक्षकों ने भी बिनु की मेहनत और लगन की प्रशंसा की. उनकी इस उपलब्धि से यह साबित होता है कि अगर आत्मविश्वास और मेहनत के साथ किसी लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए, तो सफलता अवश्य मिलती है. बिनु की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है.












Post a Comment

0 Comments