इस यात्रा को बिहार के विकास में मील का पत्थर बताया और मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
- मुख्यमंत्री पहुंचे बक्सर, ‘प्रगति यात्रा’ के तहत योजनाओं की समीक्षा.
- डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों को बताया मील का पत्थर.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ के तहत बक्सर पहुंचे, जहां जिला अतिथि गृह में भाजपा नेता व व्यवसायी प्रदीप राय ने उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा और स्थानीय समस्याओं को समझना था.
प्रदीप राय ने इस यात्रा को बिहार के विकास में मील का पत्थर बताया और मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इस यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में जाकर योजनाओं का आकलन कर रहे हैं और उनकी प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ‘प्रगति यात्रा’ का उद्देश्य न केवल सरकारी योजनाओं की स्थिति का जायजा लेना है, बल्कि जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को समझना और उनका समाधान निकालना भी है. मुख्यमंत्री की इस यात्रा से जिले के विकास कार्यों को और गति मिलेगी.
0 Comments