सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और तेरह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विधायक ने बक्सर क्षेत्र में विकास की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया.
- बक्सर के विकास को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री से की अहम मुलाकात
- मांगों पर जल्द कार्रवाई का दिया गया आश्वासन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विधानसभा क्षेत्र की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और तेरह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विधायक ने बक्सर क्षेत्र में विकास की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया.
मुख्यमंत्री ने बक्सर शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. इनमें प्रमुख रूप से ज्योति चौक से गोलंबर तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण, बक्सर बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण, और आईटीआई मैदान से जिला खेल मैदान को विकसित करने का निर्णय शामिल है. इसके अलावा, बक्सर कोईलवर तटबंध का सौंदर्यीकरण एवं कालीकरण की योजना भी बनाई गई. मुख्यमंत्री ने इन कार्यों को आगामी जून माह तक पूरा करने का आश्वासन दिया.
विधायक मुन्ना तिवारी ने बैठक में शहर के अन्य समस्याओं को भी उठाया. उन्होंने आरा-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की समस्या के समाधान की गुजारिश की और दलसागर, पड़री चुरामनपुर तथा औद्योगिक क्षेत्र के पास NH-922 पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की.
साथ ही, विधायक ने बक्सर के विकास के लिए अल्पसंख्यक कब्रिस्तान की घेराबंदी, पंचकोशी सर्किट का गठन, और बक्सर की प्राचीन लाइट एंड साउंड का जीर्णोद्धार करने की मांग की. इसके अतिरिक्त, शहर के जल जमाव की समस्या और बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट की स्वीकृति की भी मांग की गई.
मुख्यमंत्री द्वारा इन सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाया गया है और अधिकारियों को संबंधित कार्यों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए गए हैं.
0 Comments