वीडियो : प्रधानाध्यापक पर हमले से नाराज शिक्षक संघ, दी आंदोलन और स्कूल बंद की चेतावनी

इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यदि विद्यालय परिसर में ही शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकती, तो शिक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ जाएगी. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया कि शिक्षक संघ इस मामले को लेकर गंभीर है और जल्द ही बड़ा कदम उठा सकता है.










                                           


  • गिरफ्तारी नहीं होने पर शिक्षकों के उग्र प्रदर्शन की तैयारी
  • कांग्रेस नेता ने प्रशासन को घेरा, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिसौन्धा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर हुए हमले के बाद शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान शिक्षक संघ के नेता राम अवतार पांडेय ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो शिक्षक सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे और विद्यालयों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा.

उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यदि विद्यालय परिसर में ही शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकती, तो शिक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ जाएगी. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया कि शिक्षक संघ इस मामले को लेकर गंभीर है और जल्द ही बड़ा कदम उठा सकता है.

कांग्रेस नेता ने प्रशासन पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन को घेरा. उन्होंने कहा, "यह कैसा सुशासन है, जहां अपराधी स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक को पीटते हैं और प्रशासन कार्रवाई तक नहीं कर पाता?" उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी भी इस मामले को लेकर आंदोलन करेगी.

पुलिस जांच के दावे, लेकिन शिक्षक संघ नाराज

पुलिस ने चार नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. शिक्षक संघ की चेतावनी के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है. अब देखना होगा कि पुलिस जल्द कार्रवाई करती है या जिले में एक बड़े आंदोलन की शुरुआत होती है.


वीडियो : 














Post a Comment

0 Comments