श्रद्धांजलि सभा में कई स्थानीय नेताओं, समाजसेवियों और शुभचिंतकों ने भी भाग लिया. अनिल त्रिवेदी के निधन को बक्सर के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया. उनके सामाजिक, राजनीतिक और साहित्यिक योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
- बक्सर में दिवंगत नेता की स्मृति में हुआ ब्रह्म भोज और श्रद्धांजलि समारोह
- पूर्व मंत्री संतोष निराला समेत कई हस्तियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भोजपुरी साहित्य मंडल के अध्यक्ष अनिल त्रिवेदी के निधन के पश्चात बुधवार को उनके आवास पर ब्रह्म भोज और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजनीतिक और सामाजिक जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गौरतलब है कि अनिल त्रिवेदी का निधन 7 फरवरी को पटना के एक निजी अस्पताल में हो गया था. वह बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. जगनारायण त्रिवेदी के पुत्र थे.
श्रद्धांजलि सभा में बिहार सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री संतोष निराला, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष, जन सुराज पार्टी के जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन, साहित्यकार अरुण मोहन भारवि, नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, रेडक्रॉस सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह सहित कई अन्य राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए. सभी ने अनिल त्रिवेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया. वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और समाज में किए गए कार्यों की सराहना की.
इस मौके पर अनिल त्रिवेदी के बड़े भाई मिथिलेश तिवारी, छोटे भाई हरिशंकर त्रिवेदी, उनके पुत्र युवराज और ईशान सहित परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे. उपस्थित लोगों ने त्रिवेदी परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
श्रद्धांजलि सभा में कई स्थानीय नेताओं, समाजसेवियों और शुभचिंतकों ने भी भाग लिया. अनिल त्रिवेदी के निधन को बक्सर के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया. उनके सामाजिक, राजनीतिक और साहित्यिक योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
0 Comments