किसी भारी वस्तु से प्रहार कर दिया जिससे कि उसका सिर फट गया इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
जांच करती पुलिस (फ़ाइल इमेज) |
- नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड के बड़ी देवी के समीप का मामला
- घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, जांच जारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित बड़ी देवी के पास सरस्वती पूजा पंडाल में गीत बजाकर नाच रहे दो युवकों के बीच मंगलवार रात तकरीबन 11:30 बजे जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक युवक ने दूसरे के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर दिया जिससे कि उसका सिर फट गया इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
घटना के संदर्भ में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी मदन गोंड़ के पुत्र 32 वर्षीय लाला कुमार और ललन गोंड़ के पुत्र मनीष गोंड़ के बीच पंडाल के समीप नाचने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और फिर दोनों ओर से मारपीट होने लगी. इसी क्रम में मनीष ने लाला के सिर पर किसी वस्तु से प्रहार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और वह जख्मी हो गया.
घायल व्यक्ति फिलहाल थाने में पहुंचा हुआ है, जबकि पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है. सूत्रों की माने तो मारपीट करने वाले दोनों युवक नशे में हैं.
0 Comments