वीडियो : माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए बच्चों ने की थी चोरी, पुलिस ने किया उद्भेदन

चोरी की यह वारदात चार नाबालिग लड़कों ने मिलकर अंजाम दी थी, और इसका मकसद माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पैसे जुटाना था. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध कर लिया और उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है.

 










                                           


  • राजपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा, चार विधि-विरुद्ध बालक निरुद्ध
  • चोरी के सामान के साथ मोटरसाइकिल और अनाज भी बरामद, पुलिस जांच जारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की एक अनोखी घटना का खुलासा हुआ है. मनोहरपुर गांव में 2 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि को हुई चोरी के पीछे जो कारण सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया. चोरी की यह वारदात चार नाबालिग लड़कों ने मिलकर अंजाम दी थी, और इसका मकसद माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पैसे जुटाना था. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध कर लिया और उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है.

मनोहरपुर निवासी धनंजय पांडेय, पिता स्वर्गीय शिवशंकर पांडेय, ने 3 फरवरी 2025 को राजपुर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, अनाज और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए. पुलिस टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर 4 फरवरी 2025 को चोरी में शामिल चार विधि-विरुद्ध बालकों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान इन नाबालिगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह चोरी माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए की थी, क्योंकि उनके पास मूर्ति खरीदने के लिए पैसे नहीं थे.

पुलिस ने इन विधि-विरुद्ध बालकों के पास से पांच सोने की अंगूठियां, एक मंगलसूत्र, एक सोने का लॉकेट, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी कान की बाली, नौ चांदी की बिछिया, एक मोटरसाइकिल, 12 किलोग्राम चावल और 20 किलोग्राम गेहूं बरामद किया है.

इस पूरी कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर धीरज कुमार, राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रौशन अली, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे. पुलिस अधीक्षक ने इस सफल अभियान के लिए टीम को सराहा और अपराध नियंत्रण के लिए इसी तरह की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए. फिलहाल, पुलिस ने विधि-सम्मत प्रक्रिया अपनाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो : 













Post a Comment

0 Comments