गोलू उपाध्याय किसी काम से चुरामनपुर गया था. जब वह सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया.
- तेज रफ्तार कार की टक्कर से हुआ हादसा
- इलाज के दौरान वाराणसी में तोड़ा दम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के पास सड़क हादसे में घायल युवक की मौत इलाज के दौरान वाराणसी में हो गई. मृतक की पहचान उपाध्यापुर गांव के गोलू उपाध्याय के रूप में हुई, जो वॉलीबॉल का राज्यस्तरीय खिलाड़ी था. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
सोमवार को गोलू उपाध्याय किसी काम से चुरामनपुर गया था. जब वह सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. इलाज के दौरान वाराणसी में उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया. वहीं, गांव के लोग भी इस खबर से स्तब्ध हैं. मामले को लेकर औद्योगिक थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
प्रतिभाशाली खिलाड़ी था गोलू उपाध्याय :
गोलू उपाध्याय वॉलीबॉल का राज्यस्तरीय खिलाड़ी था. उसके दोस्त प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि वह बेहद प्रतिभावान था और जिले का नाम रोशन कर सकता था. गोलू के ननिहाल मझरिंया गांव में भी शोक व्याप्त है, क्योंकि वह ज्यादातर वहीं रहता था.
ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह हादसा न होता तो गोलू वॉलीबॉल में काफी आगे जा सकता था. साथी खिलाड़ियों ने दुख जताते हुए कहा कि जिले ने एक बेहतरीन खिलाड़ी खो दिया है.
0 Comments