विशाल तिवारी के साथ 84 कट्ठा जमीन के विवाद में हुई हृदय यादव की हत्या, दो गिरफ्तार ..

इटाढ़ी रोड स्थित इस जमीन की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी जा रही है, और इसी को लेकर हृदय यादव और विशाल तिवारी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि इस विवाद में दोनों पक्षों को एक-दूसरे की जान का खतरा था.










                                           

- एसपी शुभम आर्य ने किया मामले का खुलासा
- एक-दूसरे के जान के दुश्मन बने थे विशाल व हृदय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बीते वर्ष में 18 दिसम्बर को स्टेशन रोड में हुई मुसाफिर गंज निवासी जमीन कारोबारी हृदय यादव की हत्या का खुलासा कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या 84 कट्ठा जमीन के विवाद से जुड़ी थी. इटाढ़ी रोड स्थित इस जमीन की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी जा रही है, और इसी को लेकर हृदय यादव और विशाल तिवारी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि इस विवाद में दोनों पक्षों को एक-दूसरे से जान का खतरा था.

पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि विशाल तिवारी ने हृदय यादव की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के दिन राजन ओझा ने रेकी कर शूटर को बुलाया और हत्या को अंजाम दिलवाया. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी विशाल तिवारी और राजन ओझा फरार हो गए थे और पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन बंद कर दूसरे राज्य में जाकर छिप गए थे. हालांकि, पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में विशाल तिवारी, जो पांडेयपट्टी, थाना नगर, जिला बक्सर का रहने वाला है, मुख्य साजिशकर्ता था. वहीं, राजन ओझा, जो निमेज, थाना ब्रह्मपुर, जिला बक्सर का निवासी है, ने हत्या के दिन पूरी रेकी की थी और शूटर को बुलाकर वारदात को अंजाम दिलवाया. पुलिस के अनुसार, घटना के दिन से ही दोनों आरोपी फरार थे और पुलिस को चकमा देने के लिए अपने मोबाइल फोन बंद कर रखे थे.

इस पूरे मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. इस टीम में नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, डीआईयू प्रभारी सुधीर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक युसुफ अंसारी सहित डीआईयू टीम बक्सर और नगर थाना की सशस्त्र बल शामिल थी. पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और मृतक के परिजनों से पूछताछ के आधार पर इस मामले का खुलासा किया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विशाल तिवारी पुराना अपराधी रहा है और कई मामलों का अभियुक्त भी. वहीं राजन ओझा भी भी शराब बरामदगी मामले का अभियुक्त रहा है. हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मृतक के स्वजनों को कुछ राहत जरूर मिली होगी लेकिन, पूरी साजिश का पर्दाफाश होना बाकी है. एसपी शुभम आर्य ने कहा कि घटना के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित करने की अनुशंसा की जाएगी.











Post a Comment

0 Comments