मुख्य शाखा से 4.30 लाख रुपये निकालकर केंद्र पहुंचे थे. वहां पहले से ग्राहकों की लंबी कतार लगी थी. जब उन्होंने बैग से रकम निकालकर गिनना शुरू किया, तो उन्हें एहसास हुआ कि 1.5 लाख रुपये गायब हैं. तुरंत उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
- भीड़ का फायदा उठाकर बैग से उड़ाए रुपये, पुलिस तलाश में जुटी
- थानाध्यक्ष बोले – जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव स्थित विष्णु भगवान मंदिर के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में चोरी की वारदात सामने आई है. संचालक जब मुख्य शाखा से कैश लाकर ग्राहकों को सेवा दे रहे थे, तभी उनके बैग से अज्ञात व्यक्ति ने 1.5 लाख रुपये निकाल लिए. पुलिस ने जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दो संदिग्ध युवक कैद मिले, जो भीड़ का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दे रहे थे.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक सीएसपी संचालक सुबोध रंजन लाल स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 4.30 लाख रुपये निकालकर केंद्र पहुंचे थे. वहां पहले से ग्राहकों की लंबी कतार लगी थी. जब उन्होंने बैग से रकम निकालकर गिनना शुरू किया, तो उन्हें एहसास हुआ कि 1.5 लाख रुपये गायब हैं. तुरंत उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
CCTV में कैद हुए दोनों चोर, पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि दो युवक पहले से ही भीड़ में घुसे हुए थे. जैसे ही सीएसपी संचालक अपने काउंटर पर पहुंचे, उन्होंने चुपके से बैग का चेन खोला और 500 रुपये के तीन बंडल निकाल लिए. पुलिस अब दोनों युवकों के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश कर रही है. थानाध्यक्ष शंभू भगत ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
पहले भी हो चुकी है लूट की वारदात
यह पहली बार नहीं है जब सुबोध रंजन के साथ इस तरह की घटना हुई है. 3 अगस्त 2023 को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर उनसे 3.68 लाख रुपये लूट लिए गए थे. हालांकि, पुलिस ने तेजी दिखाते हुए चार दिनों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपना सीएसपी विष्णु मंदिर के पास स्थानांतरित कर लिया था, लेकिन अब एक बार फिर ठगी का शिकार हो गए हैं.
पुलिस जांच में जुटी, संचालक दहशत में
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. सीएसपी संचालक से भी विस्तृत जानकारी ली जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी. इस ताजा वारदात से सीएसपी संचालक सहित अन्य लोग भी डरे हुए हैं और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
वीडियो :
0 Comments