होली मिलन में दिखा चुनावी रंग, दावा - 2025 के विधानसभा चुनाव में दिखेगा प्रभाव

कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि बक्सर की चारों विधानसभा सीटों को भाजपा के पक्ष में लाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. उन्होंने यह भी प्रण किया कि चुनाव के बाद भाजपा की जीत को बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.










                                           



- भाजपा जिला कार्यालय में हुआ भव्य आयोजन
- महिला कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, पारंपरिक गीतों से रंगा माहौल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय जनता पार्टी, बक्सर द्वारा जिला कार्यालय अहिरौली में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की. पूरे आयोजन में होली के रंगों के साथ-साथ चुनावी रणनीति की भी झलक दिखी. भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि इस होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह यह संकेत देता है कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में इसका प्रभाव जरूर दिखेगा.

कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि बक्सर की चारों विधानसभा सीटों को भाजपा के पक्ष में लाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. उन्होंने यह भी प्रण किया कि चुनाव के बाद भाजपा की जीत को बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

होली मिलन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं और वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया. 

समारोह में पारंपरिक दुगोला फाग कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें ढकाइच और मंझरिया गांव के युवाओं और बुजुर्गों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह, केदारनाथ तिवारी, राजवंश सिंह, विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह और सच्चिदानंद भगत के अन्य नेता शामिल रहे.

कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं की भी भारी भागीदारी रही. महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी और ढोलक-झाल की थाप पर होली गीत गाकर उत्सव का आनंद लिया. फाग गीत कार्यक्रम के दौरान पूनम रविदास, चंदा पांडेय, कंचन देवी, रानी चौबे, इंदु देवी, सुधा गुप्ता, रेखा देवी, ओम ज्योति भगत, प्रतिभा सिंह, पिंकी पाठक, दुर्गावती चतुर्वेदी, संध्या पांडेय, सविता देवी, प्रिया पाठक, पुष्पांजलि देवी और उषा दुबे सहित कई महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदीप दूबे, निर्भय राय, विजय मिश्रा, प्रदीप राय, अनिल पांडेय, मनोज पांडेय, अमित पांडेय, संत सिंह, राजू कुशवाहा, उदय गुप्ता, सौरभ तिवारी, जयप्रकाश राय, धनजी पांडेय, विवेक चौधरी, तेज प्रताप सिंह उर्फ छोटे सिंह, दीपक पांडेय, नवीन राय, सुनील सिंह, विनोद चौबे, सत्येंद्र कुंवर, राम विनोद राय, पंकज राम, राजेंद्र सिंह उर्फ विंध्याचल सिंह, सत्येंद्र सिंह, अशोक तिवारी, राजाराम पांडेय, लक्ष्मण शर्मा, ललन राय, भुटेली तिवारी, सुखदेव राय, मिठाई सिंह, पुनीत सिंह, राजेश सिन्हा, सुशील राय और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments