इस अवसर पर भोजपुरी संगीत का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जाने-माने गायक अशोक मिश्रा, गुड्डू पाठक, सोनू पांडेय, राजधानी और जितेंद्र सागर ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. पारंपरिक होली गीतों पर लोग झूम उठे और पूरे वातावरण में उल्लास का संचार हो गया.
![]() |
कलाकारों को सम्मानित करते नंद कुमार तिवारी और रामनाथ सिंह |
- सामाजिक समरसता और भाईचारे का दिखा अनूठा संगम
- भोजपुरी कलाकारों के गीतों पर झूमे लोग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ और रेल यात्री कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह में लोक संस्कृति की अनुपम झलक देखने को मिली. यह भव्य आयोजन पूर्व सैनिक संघ के जिला कार्यालय, फोर सीजन मैरिज हॉल में हुआ, जिसकी अगुवाई जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने की. इस मौके पर जिलेभर के पूर्व सैनिक संघ के सदस्य, रेल यात्री कल्याण समिति, लोक कल्याणकारी मंच और तुलसी विचार मंच के सैकड़ों पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर भोजपुरी संगीत का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जाने-माने गायक अशोक मिश्रा, गुड्डू पाठक, सोनू पांडेय, राजधानी और जितेंद्र सागर ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. पारंपरिक होली गीतों पर लोग झूम उठे और पूरे वातावरण में उल्लास का संचार हो गया.
समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने कहा कि होली हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, जो समाज में प्रेम, एकता और सद्भावना को बढ़ावा देती है. डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि भारत के प्रमुख पर्व हमारी गौरवशाली संस्कृति को परिभाषित करते हैं और समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और हमारी परंपराओं को सहेजने का कार्य करते हैं.
इस भव्य आयोजन में जिले के कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें निर्मल सिंह, प्रतिभा सिंह, कुमार विजय, शंभू चंद्रवंशी, डॉ. वी.के. सिंह, जिला पार्षद बंटी शाही, अवधेश सिंह मास्टर, वरिष्ठ वकील शेषनाथ सिंह, भुअर यादव, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. ए.के. सिंह, समाजसेवी नंदकुमार तिवारी, राजनेता संजय सिंह, रवि राज (विश्वामित्र फाउंडेशन), सैनिक संघ के हरिशंकर सिंह (सेना मेडल), पेंशन डायरेक्टर राजबली यादव, महासचिव शैलेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष शिवमंगल सिंह, इतरी प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन संतोष यादव, नावानगर प्रखंड अध्यक्ष जगदीश सिंह और अंतरराष्ट्रीय तैराक विजेंद्र राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान कई अतिथि आते रहे और रंगों के इस पर्व का आनंद लेते रहे. समारोह का समापन होली की मंगलकामनाओं और सुख-समृद्धि की कामना के साथ हुआ.
0 Comments