प्रतियोगिता में बक्सर जिले की 5 बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया. बक्सर की शारदा कुमारी ने अपनी बेहतरीन तकनीक और दमदार प्रदर्शन से रजत पदक (Silver) पर कब्जा जमाया, जबकि अंशिका मिश्रा ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच कांस्य पदक (Bronze) जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इनके अलावा, अंशिका सिन्हा, वैभवी और तंशिका ने भी अपने खेल कौशल से सबका ध्यान आकर्षित किया.
- शारदा कुमारी ने जीता रजत, अंशिका मिश्रा ने कांस्य पदक किया अपने नाम
- नेशनल चैंपियनशिप के लिए शारदा का हुआ चयन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर में खेलो इंडिया के तत्वावधान में महिला दिवस के अवसर पर "अस्मिता महिला ताइक्वांडो लीग" का आयोजन किया गया. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के 30 जिलों की प्रतिभाशाली बालिकाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था—अंडर-17, अंडर-19, और सीनियर (19 वर्ष से ऊपर).
इस प्रतियोगिता में बक्सर जिले की 5 बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया. बक्सर की शारदा कुमारी ने अपनी बेहतरीन तकनीक और दमदार प्रदर्शन से रजत पदक (Silver) पर कब्जा जमाया, जबकि अंशिका मिश्रा ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच कांस्य पदक (Bronze) जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इनके अलावा, अंशिका सिन्हा, वैभवी और तंशिका ने भी अपने खेल कौशल से सबका ध्यान आकर्षित किया.
बक्सर के अमन कुमार सिंह बने स्टेट रेफरी
प्रतियोगिता के दौरान बक्सर के अमन कुमार सिंह को स्टेट रेफरी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिला. उनकी उत्कृष्ट निर्णायक क्षमता और खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
बक्सर ताइक्वांडो एसोसिएशन की टीम ने दी शुभकामनाएं
बक्सर ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी संजू सिंह, वाइस प्रेसिडेंट संजय सिंह, कोच शैलेश सिंह, और टीम के अन्य सदस्य प्रिंस कुमार, सौरव सिंह, प्रीति उपाध्याय ने खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं. खासकर शारदा कुमारी को नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित होने पर बधाइयाँ दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.
बक्सर की बेटियों की सफलता बनी प्रेरणा
बक्सर की इन बेटियों ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. इनकी सफलता से जिले का नाम रोशन हुआ है और अन्य लड़कियों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.
0 Comments