उपभोक्ताओं द्वारा बिजली मिस्त्री से संपर्क किया गया, लेकिन उसने समस्या का हल निकालने से इनकार कर दिया और ठेकेदार से बात करने की सलाह दी. जब ठेकेदार से बात की गई, तो उसने भी पल्ला झाड़ते हुए मिस्त्री से बात करने को कहा.
- वार्ड नंबर 12 में कम वोल्टेज की समस्या, बिजली कर्मियों से नहीं मिल रहा समाधान
- गड्ढा खोदकर छोड़ा, पोल नहीं गाड़ा, बच्चों और पशुओं के लिए खतरा बढ़ा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के मित्रलोक कॉलोनी, वार्ड नंबर 12 के लोग लगातार दो दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. क्षेत्र में वोल्टेज बेहद कम हो गया है, जिससे घरों में बिजली नहीं आ रही है. उपभोक्ताओं द्वारा बिजली मिस्त्री से संपर्क किया गया, लेकिन उसने समस्या का हल निकालने से इनकार कर दिया और ठेकेदार से बात करने की सलाह दी. जब ठेकेदार से बात की गई, तो उसने भी पल्ला झाड़ते हुए मिस्त्री से बात करने को कहा.
स्थानीय निवासी लक्की ओझा ने बताया कि कई बार बिजली कार्यालय भी गए, लेकिन न ही जेई मिले और न ही एई. इस कारण अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है. उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके घर के सामने पिछले पांच-छह दिनों से पोल लगाने के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, लेकिन अभी तक पोल नहीं गाड़ा गया. इससे स्थानीय लोगों को खतरा महसूस हो रहा है, क्योंकि छोटे बच्चे वहां खेलते हैं और पशु भी घूमते रहते हैं.
लोगों ने इस समस्या को लेकर अपने वार्ड पार्षद और विधायक प्रतिनिधि को भी फोन कर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बिजली विभाग और ठेकेदार की इस लापरवाही से उपभोक्ता परेशान हैं और अब उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज उठाने का फैसला किया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि बिजली विभाग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे और ठेकेदार पर भी उचित कार्रवाई की जाए.
कहते हैं अधिकारी :
इस तरह की शिकायत अब तक नहीं मिली थी, लेकिन अगर ऐसा मामला है तो मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी. जल्द ही समस्याओं को दुरुस्त किया जाएगा. उपभोक्ताओं को किसी कीमत पर परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
अतुल यादव
कनीय अभियंता,
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बक्सर
0 Comments