कहा, "संस्कृति ने अपनी मेहनत, समर्पण और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. यह चौसा के लिए गौरव की बात है. हम उम्मीद करते हैं कि वह भविष्य में भी इसी तरह सफलता की ऊंचाइयों को छुएं और अपने सपनों को साकार करें.
- चौसा की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान
- मुख्य पार्षद किरण देवी और पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज यादव ने किया सम्मानित
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : चौसा नगर पंचायत के बारे मोड़ निवासी संस्कृति कुमारी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में बालिका वर्ग में पूरे राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है. उनकी इस शानदार सफलता पर मुख्य पार्षद श्रीमती किरण देवी एवं पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया.
मुख्य पार्षद किरण देवी ने संस्कृति कुमारी को माला पहनाकर और साल भेंट कर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनकी बल्कि उनके परिवार, शिक्षकों और पूरे चौसा के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा, "संस्कृति ने अपनी मेहनत, समर्पण और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. यह चौसा के लिए गौरव की बात है. हम उम्मीद करते हैं कि वह भविष्य में भी इसी तरह सफलता की ऊंचाइयों को छुएं और अपने सपनों को साकार करें."
पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने भी संस्कृति को बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस सफलता से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा, "आपकी मेहनत और लगन आपको नए आयाम तक पहुँचाएगी. इसी तरह आगे बढ़ते रहें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें."
संस्कृति कुमारी की इस उपलब्धि पर उनके पिता कमलेश कुमार पांडे और माता कांति पांडे ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया.
इस सम्मान समारोह में भाजपा नेता अमर गोंड, व्यवसाई भुवर राईन, स्वच्छता कर्मी भरत पांडे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने संस्कृति कुमारी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी यह सफलता अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरित करेगी.
संस्कृति की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने भी उनके घर जाकर बधाई दी. चौसा के शिक्षकों ने भी उनकी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत करने की सलाह दी.
संस्कृति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा कि यह उनके मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा, "मैं आगे भी इसी तरह मेहनत करूंगी और अपने सपनों को साकार करने की पूरी कोशिश करूंगी. मेरा लक्ष्य उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज की सेवा करना है."
संस्कृति की इस उपलब्धि से चौसा क्षेत्र का गौरव बढ़ा है और इससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि मेहनत और लगन से कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है.
0 Comments