पाया कि नगर परिषद द्वारा किए गए साफ-सफाई के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. कई वार्डों में नालियां जाम मिलीं, जिससे दुर्गंध और जलजमाव की समस्या बनी हुई है. वहीं, नल-जल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन जगह-जगह टूटी मिली, जिससे पानी व्यर्थ बह रहा था.
- स्वच्छता में लापरवाही और जलनिकासी समस्या का खुलासा
- सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए प्रशासन को सख्त निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के डुमरांव नगर परिषद के दावों की पोल खुल गई जब डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने आज अहले सुबह नगर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. ईद, रामनवमी और चैती छठ के मद्देनजर व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिससे नगर परिषद की लापरवाही स्पष्ट हो गई.
डॉ. अजीत कुमार सिंह ने पाया कि नगर परिषद द्वारा किए गए साफ-सफाई के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. कई वार्डों में नालियां जाम मिलीं, जिससे दुर्गंध और जलजमाव की समस्या बनी हुई है. वहीं, नल-जल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन जगह-जगह टूटी मिली, जिससे पानी व्यर्थ बह रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि महीनों से इस समस्या को लेकर नगर परिषद कार्यालय में शिकायतें दी जा रही हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
छठिया पोखरा की सफाई भी अधूरी
आगामी चैती छठ को लेकर छठिया पोखरा की सफाई भी अब तक अधूरी है. इस लापरवाही को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है. विधायक ने तत्काल कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए ताकि त्योहारों के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.
सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील
डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 31 मार्च को ईद, 2 अप्रैल को छठ और 6 अप्रैल को रामनवमी है. रामनवमी के बाद महावीरी झंडा और शोभायात्रा भी निकलती है. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के नेता नफरत फैलाने वाले बयान देकर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में रामनवमी पर कुछ अप्रिय घटनाएं भी हुई हैं, जिससे समाज के अमन पसंद लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
डुमरांव विधायक ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में चार प्रमुख त्योहारों को देखते हुए किसी भी हालत में डुमरांव विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में सांप्रदायिक सौहार्द्र को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाकपा माले के नेता-कार्यकर्ता सामाजिक समरसता में विश्वास रखने वाले नागरिकों के साथ मिलकर शांति बनाए रखने के लिए तत्पर रहेंगे.
वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी इन त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. विधायक ने आम जनता से अपील की कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
डुमरांव नगर परिषद की लापरवाही और अव्यवस्था को लेकर विधायक के इस निरीक्षण के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है. अब देखना यह होगा कि नगर परिषद त्योहारों से पहले व्यवस्थाओं में कितना सुधार कर पाती है.
0 Comments