मैट्रिक परीक्षा में प्रथम पांच में स्थान बनाने पर संस्कृति को बधाई देने पहुंचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास राज

कहा, "हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. संस्कृति ने पूरे बिहार में टॉप फाइव में अपनी जगह बनाकर मुझे और पूरे चौसा नगर पंचायत को ही नहीं, बल्कि पूरे जिले और बिहार वासियों को गर्वित किया है." 












                                           


- विकास राज ने संस्कृति को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
- शिक्षा के क्षेत्र में विकास राज ने क्षेत्रीय छात्रों के लिए हर संभव मदद का वादा किया

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार हाई स्कूल परीक्षा में पूरे राज्य में टॉप 5 में स्थान बनाने वाली संस्कृति को बधाई देने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और चौसा नगर पंचायत के उप चेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज उनके घर पहुंचे. चौसा के बारे मोड़ निवासी कमलेश पांडेय की पुत्री संस्कृति की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे चौसा नगर पंचायत और जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है.

संस्कृति को बधाई देने के मौके पर विकास राज ने कहा, "हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. संस्कृति ने पूरे बिहार में टॉप फाइव में अपनी जगह बनाकर मुझे और पूरे चौसा नगर पंचायत को ही नहीं, बल्कि पूरे जिले और बिहार वासियों को गर्वित किया है." विकास राज ने संस्कृति को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर मिठाई भी खिलाई.

उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि संस्कृति अपने सपनों को साकार करे और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल पेश करती रहे." विकास राज ने यह भी जोड़ा कि वह हर उस छात्र-छात्रा की मदद करने के लिए तैयार हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में कोई कठिनाई महसूस करते हैं.

विकास राज ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह हमेशा उनकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें कोई भी मदद चाहिए तो वह उसे उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने क्षेत्र के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.










Post a Comment

0 Comments