वीडियो : 9 अप्रैल से अंतरराष्ट्रीय संत देवकीनंदन ठाकुर बक्सर में कहेंगे श्रीमद्भागवत कथा

कथा का प्रारंभ 9 अप्रैल को कलश यात्रा, भागवत महात्म्यम् और व्यास नारद संवाद से होगा. इसके बाद, कपिल देवहूती संवाद, श्रीराम और श्रीकृष्ण के अवतारों के प्रसंग, कृष्ण की बाल लीलाएं, रुक्मिणी विवाह, द्वारिका लीला सहित अन्य महत्वपूर्ण भागवत प्रसंगों का वर्णन होगा. 













                                           



- भाजपा नेता विजय मिश्रा कर रहे आयोजन, तैयारियों में जुटी टीम
- संत देवकीनंदन ठाकुर के श्रीमुख से भागवत कथा श्रवण का मौका
- आयोजन में जन प्रतिनिधियों और विशिष्ट लोगों की होगी भागीदारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भगवान वामन की जन्म स्थली, महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि, प्रभु श्रीराम की शिक्षा स्थली, माता अहिल्या की उद्धार स्थली और उत्तरायणी मां गंगा के पावन तट पर आगामी 9 अप्रैल से परम पूज्य संत "धर्मरत्न" श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा और ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन शाहाबाद क्षेत्र की ऐतिहासिक और पवित्र धरती पर आयोजित होगा, जो श्रद्धालुओं के लिए एक अहम अवसर है. आयोजन की पूरी तैयारियों में भाजपा के वरिष्ठ नेता और दूरसंचार समिति सदस्य विजय मिश्रा और उनकी टीम जुटी हुई है.

इस विशेष आयोजन के संदर्भ में विजय मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पूरे शाहाबाद क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और विशिष्ट लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा, "इस आयोजन का उद्देश्य सनातन धर्म के उत्थान के लिए एकजुट होना है, और हम चाहते हैं कि हर जाति और वर्ग से ऊपर उठकर सभी लोग इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनें." साथ ही, उन्होंने कहा कि वे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई प्रमुख नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं, जिनमें राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व राज्यपाल ने आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

कथा का आयोजन स्थल और कार्यक्रम की रूपरेखा

इस ऐतिहासिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन बक्सर के आइटीआई परिसर में किया जाएगा. यह आयोजन 9 से 15 अप्रैल 2025 तक चलेगा. कथा का प्रारंभ 9 अप्रैल को कलश यात्रा, भागवत महात्म्यम् और व्यास नारद संवाद से होगा. इसके बाद, कपिल देवहूती संवाद, श्रीराम और श्रीकृष्ण के अवतारों के प्रसंग, कृष्ण की बाल लीलाएं, रुक्मिणी विवाह, द्वारिका लीला सहित अन्य महत्वपूर्ण भागवत प्रसंगों का वर्णन होगा. कथा का समापन 15 अप्रैल को पूर्णाहुति और व्यास पूजन के साथ होगा.

इस ऐतिहासिक कथा में बक्सर के स्थानीय लोग सहित देशभर के श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठन भी सक्रिय रूप से जुड़ चुके हैं.

प्रेस वार्ता में प्रमुख लोग रहे मौजूद

प्रेस वार्ता में भाजपा नेता राकेश राय उर्फ कल्लू राय, वार्ड पार्षद दीपक सिंह, जदयू नेता संजय सिंह, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश कुमार और अन्य कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे.

इस आयोजन को लेकर बक्सर में उत्साह का माहौल है, और बक्सरवासियों को संत देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा सुनने का बेसब्री से इंतजार है.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments