स्वर्गीय महाराज कमल सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, और एक साल बाद चंद्र विजय सिंह ने भी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से त्यागपत्र दे दिया था. ऐसे में सारी जिम्मेदारी पवन पटवारी की थी, न कि डुमरांव राज परिवार की.
- राज परिवार के महाराज चंद्र विजय सिंह नाराज
- विधायक के बयान को बताया गलत, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह पर डुमरांव राज परिवार के महाराज चंद्र विजय सिंह द्वारा मानहानि का मुकदमा दायर करने की तैयारी की जा रही है. महाराज चंद्र विजय सिंह विधायक के उस बयान से नाराज हैं, जिसमें उन्होंने सदन में कहा था कि राज परिवार पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. इस बयान को पूरी तरह से गलत बताते हुए महाराज ने कहा कि विधायक को बिना होमवर्क किए कोई भी बयान नहीं देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक की आदत राज परिवार को बदनाम करने की हो गई है, इसलिए अब वे कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं.
राज परिवार ने किया विधायक के आरोपों का खंडन
मीडिया को दिए गए अपने बयान में महाराज चंद्र विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2008 में डुमरांव टेक्सटाइल को पवन पटवारी को बेच दिया गया था. इसके बाद स्वर्गीय महाराज कमल सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, और एक साल बाद चंद्र विजय सिंह ने भी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से त्यागपत्र दे दिया था. ऐसे में सारी जिम्मेदारी पवन पटवारी की थी, न कि डुमरांव राज परिवार की. उन्होंने कहा कि विधायक अजीत कुमार सिंह का यह कहना कि डुमरांव राज परिवार को बिजली बिल चुकाना है, पूरी तरह से गलत और भ्रामक है.
विधायक पर बदनाम करने का आरोप
महाराज चंद्र विजय सिंह ने कहा कि डुमरांव राज परिवार पर अनावश्यक आरोप लगाकर विधायक जनता के बीच गलत धारणा पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक को अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए और बिना तथ्य जाने कोई भी बयान देने से बचना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब विधायक ने राज परिवार के खिलाफ इस तरह की बातें कहीं हैं. पहले भी वे कई बार अनर्गल आरोप लगाते रहे हैं.
कानूनी कार्रवाई की तैयारी
महाराज चंद्र विजय सिंह ने कहा कि अब वे कानूनी रास्ता अपनाने के लिए मजबूर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही विधायक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. इस संबंध में राज परिवार की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार राय ने बताया कि वे कानूनी प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं और जल्द ही अदालत में याचिका दायर की जाएगी.
विधायक की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब सभी की नजर विधायक अजीत कुमार सिंह की प्रतिक्रिया पर है. क्या वे अपने बयान पर सफाई देंगे या फिर राज परिवार के इस कदम के बाद कोई नया रुख अपनाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल डुमरांव की राजनीति में इस विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है, और आने वाले दिनों में यह मामला और गर्मा सकता है.
वीडियो :
0 Comments