अव्यवस्थाओं की शिकायत पर हुआ एक्शन, डीआरएम के निर्देश पर संयुक्त टीम ने की जांच

दानापुर रेल मंडल के मंडल प्रबंधक जयंत चौधरी के आदेश पर एक संयुक्त जांच टीम ने स्टेशन परिसर में शौचालयों और जल निकासी व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिन्हें जल्द से जल्द ठीक करने का निर्णय लिया गया.












                                           


  • संयुक्त जांच टीम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरु होगा सुधार कार्य
  • शौचालयों की मरम्मत और सफाई के साथ जल निकासी की व्यवस्था होगी दुरुस्त

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गंदे और बंद पड़े शौचालयों की शिकायत के बाद रेलवे प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया और सुधार कार्य का निर्देश दिया. बक्सर टॉप न्यूज द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने के बाद दानापुर रेल मंडल के मंडल प्रबंधक जयंत चौधरी के आदेश पर एक संयुक्त जांच टीम ने स्टेशन परिसर में शौचालयों और जल निकासी व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिन्हें जल्द से जल्द ठीक करने का निर्णय लिया गया.

शौचालयों की स्थिति और सुधार कार्य

संयुक्त टीम ने सबसे पहले प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के 'पे एंड यूज' डीलक्स शौचालय का निरीक्षण किया. जांच में पाया गया कि शौचालय की टंकी पूरी तरह भर चुकी है, जिससे जल निकासी बाधित हो रही है. इस समस्या को हल करने के लिए संचालक को तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही, यह भी स्पष्ट हुआ कि सफाई के दौरान टंकी का स्लैब क्षतिग्रस्त हो सकता है, जिसे रेलवे द्वारा मरम्मत या नए सिरे से ढलाई कर ठीक किया जाएगा.

इसके अलावा, सफाई के दौरान निकले कचरे को उचित तरीके से बाहर ले जाने के लिए मार्ग की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया. प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर बंद पड़े शौचालयों की दीवारों, फर्श और पानी की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया गया. इन शौचालयों के लिए नया टैंक भी बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को स्वच्छ और सुचारू सुविधाएं मिल सकें.

जल निकासी और नालियों की सफाई पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया की नालियों की स्थिति भी खराब है, जिससे गंदगी और जलजमाव की समस्या बनी हुई है. इसे देखते हुए, रेलवे प्रशासन ने नालियों की सफाई कराने और उनकी मरम्मत करने का फैसला लिया. साथ ही, नालियों को स्लैब से ढकने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि भविष्य में जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो.

कार्य विभाजन और जिम्मेदारियां तय

निरीक्षण के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों का भी बंटवारा किया गया. शौचालय संचालक के साथ-साथ रेलवे के कार्य निरीक्षक और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं. सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द सुधार कार्य शुरू किया जाए, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

निरीक्षण में मौजूद अधिकारी

इस निरीक्षण अभियान में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएचआई) संजीव कुमार सिन्हा, सीटीआई अजय कुमार, स्टेशन प्रबंधक (एसएस) कमलेश कुमार सिंह, मुख्य कार्य निरीक्षक (आईओडब्ल्यू) श्याम प्रकाश कुमार, शौचालय के संवेदक सह संचालक निशिकांत कुमार और सुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सुधार कार्य शुरू कर दिया जाएगा और स्टेशन की स्वच्छता व सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर बनाया जाएगा.











Post a Comment

0 Comments