जिले में आए दिन बिना प्रशासनिक अनुमति के पूरी रात भोजपुरी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो कानून का उल्लंघन है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन कार्यक्रमों में गाली-गलौज, जातिसूचक शब्द, आपत्तिजनक अंग-प्रत्यंग शब्द और कामुक भाषा का उपयोग किया जाता है.
![]() |
एसपी को ज्ञापन सौंपते नंद कुमार तिवारी |
- भोजपुरी गीतों में अश्लीलता रोकने की मांग, अटल सेना ने पुलिस को सौंपा आवेदन
- भोजपुरी फिल्मों और गीतों में शुद्धता लाने के लिए जागरूकता अभियान शुरु
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में भोजपुरी कार्यक्रमों में बढ़ती अश्लीलता को रोकने के लिए भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द कुमार तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा. उन्होंने मांग की कि बिना अनुमति के हो रहे रातभर के भोजपुरी कार्यक्रमों को रोका जाए और आयोजकों को अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए शपथ-पत्र भरवाया जाए.
नन्द कुमार तिवारी ने अपने आवेदन में कहा कि बक्सर जिले में आए दिन बिना प्रशासनिक अनुमति के पूरी रात भोजपुरी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो कानून का उल्लंघन है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन कार्यक्रमों में गाली-गलौज, जातिसूचक शब्द, आपत्तिजनक अंग-प्रत्यंग शब्द और कामुक भाषा का उपयोग किया जाता है. इससे वहां मौजूद महिलाओं, बच्चियों और नाबालिग बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और सामाजिक माहौल भी बिगड़ता है.
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि ऐसे आयोजनों पर रोक लगाई जाए और आयोजकों एवं गायकों से शपथ-पत्र लिया जाए कि वे अपने कार्यक्रमों में अभद्र भाषा और अश्लील शब्दों का उपयोग नहीं करेंगे. साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम निर्धारित समय पर समाप्त हो जाएं.
भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी की ओर से ‘भोजपुरी करे पुकार’ अभियान के तहत यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भोजपुरी फिल्मों और गीतों को अश्लीलता से मुक्त करना है. नन्द कुमार तिवारी ने कहा कि यह मुहिम भोजपुरी संस्कृति की शुद्धता बनाए रखने और समाज में अच्छे संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है.
उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके. उन्होंने कहा कि यदि इस पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे, जिससे समाज पर नकारात्मक असर पड़ेगा.
0 Comments